राष्ट्रपति ने कहा- विश्नोई समाज को मिलेगा न्याय!
नई दिल्ली/जोधपुर.बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक व हिसार सांसद कुलदीप बिश्नोई की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से नई दिल्ली में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले की जांच के दौरान सीबीआई द्वारा समाज के लोगों के साथ की गई ज्यादतियों की जांच हाइकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से कराने की मांग करते हुए निर्दोषों के उत्पीड़न को तत्काल रुकवाने की मांग की। मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि राष्ट्रपति ने उनके प्रतिनिधिमंडल को मामले में न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में जोधपुर के पूर्व सांसद जसवंतसिंह बिश्नोई भी थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top