नौवीं के स्टूडेंट ने महिला टीचर की हत्या की
नई दिल्ली ।। सेंट मैरीज ऐंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल की नौवीं क्लास के एक स्टूडेंट ने गुरुवार को अपनी साइंस टीचर को चाकू से गोद-गोद कर मार डाला। टीचर ने क्लास रूम में ही दम तोड़ दिया। बाद में छात्र ने बताया कि टीचर के डांटने की वजह से उसे गुस्सा आ गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक साइंस टीचर उमा माहेश्वरी उस वक्त पहली मंजिल पर स्थित दूसरी क्लास में थीं। नौवीं क्लास का स्टूडेंट मोहम्मद इरफान हाथ में चाकू लिए क्लास में घुसा। उसने चाकू को पेपर में लपेट रखा था। टीचर के पास जाकर उसने चाकू से उनके गले और चेहरे पर कई वार किए। टीचर ने वहीं दम तोड़ दिया। जब क्लास के बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे तो उसने उन्हें भी धमकाया और चुप रहने को कहकर वहां से भागा, मगर दूसरे टीचर्स और स्टूडेंट्स ने मिलकर उसे पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इरफान एक दिहाड़ी मजदूर का बेटा है। उसने पुलिस को बताया कि साइंस टीचर उसे डांटती थीं। इसलिए वह उनसे बेहद नाराज था। इरफान की क्लास के दूसरे स्टूडेंट्स ने बताया कि इरफान स्वभाव से उग्र नहीं था। वह शांत रहता था, लेकिन दूसरों से ज्यादा घुलता-मिलता नहीं था।
मिली जानकारी के मुताबिक साइंस टीचर उमा माहेश्वरी उस वक्त पहली मंजिल पर स्थित दूसरी क्लास में थीं। नौवीं क्लास का स्टूडेंट मोहम्मद इरफान हाथ में चाकू लिए क्लास में घुसा। उसने चाकू को पेपर में लपेट रखा था। टीचर के पास जाकर उसने चाकू से उनके गले और चेहरे पर कई वार किए। टीचर ने वहीं दम तोड़ दिया। जब क्लास के बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे तो उसने उन्हें भी धमकाया और चुप रहने को कहकर वहां से भागा, मगर दूसरे टीचर्स और स्टूडेंट्स ने मिलकर उसे पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इरफान एक दिहाड़ी मजदूर का बेटा है। उसने पुलिस को बताया कि साइंस टीचर उसे डांटती थीं। इसलिए वह उनसे बेहद नाराज था। इरफान की क्लास के दूसरे स्टूडेंट्स ने बताया कि इरफान स्वभाव से उग्र नहीं था। वह शांत रहता था, लेकिन दूसरों से ज्यादा घुलता-मिलता नहीं था।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें