मंत्री लेंगे अफसरों की क्लास
जयपुर, 9 फरवरी। बजट सत्र शुरू होने से पूर्व प्रशासनिक तंत्र में कसावट लाने के लिए सरकार ने नौकरशाही के पेच कसने की तैयारी कर ली है। इस कसावट में पैमाना होगा लोक सेवा गारंटी अधिनियम की क्रियान्विति और केन्द्र एवं राज्य की फ्लेगशिप योजनाओं के हालात। जिस पर अब अफसरों की कार्यकुशलता को परखा जाएगा। यह जिम्मा संभालेंगे सभी मंत्री, जो इसके लिए मौके पर जाकर लिए गए फीडबैक को मुख्यमंत्री तक भेजेंगे। मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्रियों द्वारा जिले में जाकर सीधे फीडबैक लेेने का यह प्रयोग राज्य में पहली बार किया जा रहा है। मौके पर जाकर लिए जाने वाले इस फीडबैक में उन अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है, जिनके जिलों में बजट घोषणाओं की क्रियान्वितिपूर्ण नहीं हुई है और विभिन्न योजनाओं का काम अब भी अधूरा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को 21 से 23 फरवरी तक अपने-अपने प्रभार वाले जिले में सघन दौरा कर प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही केन्द्र व राज्य की फ्लैगशिप योजनाओं का मौके पर अवलोकन कर समीक्षा करने के निर्देश दिए हंै।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 24 जनवरी को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सभी जिला कलेक्टरों को राजस्थान लोकसेवा प्रदान गारंटी अधिनियम से आमजन को वास्तविक राहत मिल रही है या नही, इसके प्रत्यक्ष परीक्षण के लिए एक माह तक सघन जनसुनवाई करने के निर्देश दिए थे। प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों द्वारा लगभग एक महीने तक विशेष सुनवाई के बाद प्रभारी मंत्रीगण का यह तीन दिवसीय कार्यक्रम तय किया गया है। इसके बाद जिला कलेक्टरों द्वारा व्यवस्थित रूप से पंचायत समितिवार जनसुनवाई की प्रक्रिया को शुरू किया गया। जिला कलेक्टरों द्वारा गई जनसुनवाई के नतीजों का आकलन करने के साथ ही प्रभारी मंत्री अपने स्तर पर आमजन की सुनवाई करेंगे।मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में दूर-दराज के क्षेत्रों में केंद्र एवं राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम जैसे मनरेगा, जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, राजस्थान लोकसेवा प्रदान गारंटी अधिनियम, मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल ग्रामीण आवास योजना के साथ ही विभिन्न योजनाओं में सड़क निर्माण आदि कार्यों की ‘ऑन दी स्पॉट स्टडीÓ करने के बाद समीक्षा बैठक लें। इस तीन दिवसीय अभियान के दौरान सभी प्रभारी मंत्रीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिले में पूर्ण हो चुके महत्वपूर्ण कार्यों का उद्घाटन तथा शिलान्यास भी किए जाएंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top