बीमार हैं बिग बी, शनिवार को होगा ऑपरेशन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक फिर अपनी बीमारी से परेशान हैं। इस बार अ‌मिताभ अपनी पेट की बीमार से परेशान हैं। खुद अमिताभ ने इस बात की जानकारी अपने ब्लॉग में दी है। 69 साल के अमिताभ बच्चन का शुक्रवार को मुंबई में सीटी स्कैन किया जाएगा। इसके बाद शनिवार को उनकी सर्जरी की जाएगी। अपने ब्लॉग में बिग बी ने लिखा है कि पहले भी मेरा पेट कई जटिल समस्याओं से लड़ चुका है, उसे एक बार फिर यह संघर्ष करना है। मेरा बदन एक जंग लड़ रहा है और अब तक तो यह अच्छे से काम करता आया है।
पहली बार शूटिंग में ही चोट लगी थी
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपने पुराने दिन याद करते हुए बताया कि उन्हें पहली बार एक शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी। 1982 में कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान पुनीत इस्सर के साथ एक फाइट सीन में वह टेबल पर गिर पड़े। तब उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी और उनके बचने की संभावना भी नहीं थी। लेकिन अस्पताल में लगभग छह महीने में अमिताभ बच्चन ने मौत को मात दे दी। इस दौरान पूरे भारत में उनकी सलामती की दुआएं होती रहीं।
इस समय भोजपुरी फिल्म में काम कर रह हैं
कौन बनेगा करोड़पति का सीजन-5 खत्म होने के बाद से अमिताभ अपने मेकअप मैन की भोजपुरी फिल्म गंगादेवी में काम कर रहे हैं। इसमें उनकी पत्नी जया बच्चन भी काम कर रही हैं। अमिताभ का कहना है कि देर रात तक काम करने की वजह से उन्हें बीमारी हुई हो सकती है। बिग बी देर रात तक काम करने के लिए मशहूर हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top