रविवार से मरू महोत्सव की धूम
05 फरवरी, रविवार से तीन दिवसीय विश्व विख्यात मरू महोत्सव की धूम शुरू होगी। जिला कलक्टर एम.पी.स्वामी ने बताया कि जैसलमेर के परपरागत तीन दिवसीय मरू महोत्सव को लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उन्होने मरू महोत्सव को यादगार बनाने के लिये सभी समुचित व्यवस्था करने के अधिकारियों को निदेर्श दिये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, उपअधीक्षक पुलिस बंशीलाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार, सहायक निदेशक पर्यटन विभाग अजीतसिंह, आयुक्त नगरपालिका मूलाराम लोहिया के साथ ही मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारीयों ने मरू महोत्सव के पहले दिन 05 फरवरी को प्राचीन पवित्र सरोवर गडसीसर से निकलने वाली शोभायात्रा के मार्ग का अवलोकन किया एवं जहां कही भी कमी देखी गई वही उसकों संबंधित अधिकारी सुधारने के निदेर्श दिये।
आयुक्त नगर पालिका लोहिया ने बताया कि मरू महोत्सव के दौरान आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को देखते हुये स्वर्ण नगरी जैसलमेर को साफ सुथरा कर दिया गया है। उन्होने बताया कि नगर के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों, चौराहो को रंगीन रोशनी से सजाया गया है। उन्होने बताया कि दुर्ग स्थित लड लाईट का संचालन प्रार भ कर दिया गया है।
सहायक निदेशक अजीतसिंह ने बताया कि मरू महोत्सव े पहले दिन शहीद पुनमसिंह स्टेडियम में आयोजनीय सांस्कृतिक संध्या में मु बई के यातनाम सरोदवादक पण्डित सुरेश व्यास, उदयपुर के गजल गायक प्रकाश भण्डारी द्वारा शानदार गजलों की प्रस्तुती की जायेगी वही जैसलमेर जिले के हमीरा गांव के अंतराष्ट्रीय लोक कलाकार एवं पद्मश्री प्राप्त करने वाले शांकरखां तथा पेपे खां द्वारा शहनाई एवं कमायचा वादन से मेलार्थियों को अपनी कला से मोहित करेगे। इस सांस्कृति सांझ में देश-विदेशों में अपनी कला बिखेर चुे मूलसागर के तगाराम भील द्वारा अलगोजा वादन प्रस्तुत किया जायेगा।
मरू महोत्सव के दूसरे दिवस उतर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र इलाहाबाद के यातनाम लोक कलाकारों द्वारा सतरंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जोयगा इसमें आलया गायन, छोलिया नृत्य, बृज की होली, घूमर नृत्य आदि आकर्षक कार्यक्रम खास होगे। तीसरे दिवस सम के लहरदार रेतीले धोरों पर जैसलमेर बाड़मेर के यातनाम लोककलाकार गाजीखां बरना एवं उसे साथियों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली डेजर्ट सि फनी सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र होगी वही इस सांस्कृति सांझ में जोधपुर की श्रीमती सुवा सपेरा द्वारा कालबेरिया नृत्य व बाड़मेर के पुष्कर प्रदीप का जंवाई जी पावणा की प्रस्तुति भी शानदार होगी। इन तीन दिवसीय मरू महोत्सव का आकाशवाणी के उद्घोषक जफर खां सिन्धी अपनी ओजस्वी आवाज में हिन्दी में कमेन्ट्री करेगे वही अग्रेजी कमेन्ट्री में उनका साथ गीताजंली सोनी देगी।
05 फरवरी, रविवार से तीन दिवसीय विश्व विख्यात मरू महोत्सव की धूम शुरू होगी। जिला कलक्टर एम.पी.स्वामी ने बताया कि जैसलमेर के परपरागत तीन दिवसीय मरू महोत्सव को लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उन्होने मरू महोत्सव को यादगार बनाने के लिये सभी समुचित व्यवस्था करने के अधिकारियों को निदेर्श दिये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, उपअधीक्षक पुलिस बंशीलाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार, सहायक निदेशक पर्यटन विभाग अजीतसिंह, आयुक्त नगरपालिका मूलाराम लोहिया के साथ ही मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारीयों ने मरू महोत्सव के पहले दिन 05 फरवरी को प्राचीन पवित्र सरोवर गडसीसर से निकलने वाली शोभायात्रा के मार्ग का अवलोकन किया एवं जहां कही भी कमी देखी गई वही उसकों संबंधित अधिकारी सुधारने के निदेर्श दिये।
आयुक्त नगर पालिका लोहिया ने बताया कि मरू महोत्सव के दौरान आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को देखते हुये स्वर्ण नगरी जैसलमेर को साफ सुथरा कर दिया गया है। उन्होने बताया कि नगर के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों, चौराहो को रंगीन रोशनी से सजाया गया है। उन्होने बताया कि दुर्ग स्थित लड लाईट का संचालन प्रार भ कर दिया गया है।
सहायक निदेशक अजीतसिंह ने बताया कि मरू महोत्सव े पहले दिन शहीद पुनमसिंह स्टेडियम में आयोजनीय सांस्कृतिक संध्या में मु बई के यातनाम सरोदवादक पण्डित सुरेश व्यास, उदयपुर के गजल गायक प्रकाश भण्डारी द्वारा शानदार गजलों की प्रस्तुती की जायेगी वही जैसलमेर जिले के हमीरा गांव के अंतराष्ट्रीय लोक कलाकार एवं पद्मश्री प्राप्त करने वाले शांकरखां तथा पेपे खां द्वारा शहनाई एवं कमायचा वादन से मेलार्थियों को अपनी कला से मोहित करेगे। इस सांस्कृति सांझ में देश-विदेशों में अपनी कला बिखेर चुे मूलसागर के तगाराम भील द्वारा अलगोजा वादन प्रस्तुत किया जायेगा।
मरू महोत्सव के दूसरे दिवस उतर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र इलाहाबाद के यातनाम लोक कलाकारों द्वारा सतरंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जोयगा इसमें आलया गायन, छोलिया नृत्य, बृज की होली, घूमर नृत्य आदि आकर्षक कार्यक्रम खास होगे। तीसरे दिवस सम के लहरदार रेतीले धोरों पर जैसलमेर बाड़मेर के यातनाम लोककलाकार गाजीखां बरना एवं उसे साथियों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली डेजर्ट सि फनी सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र होगी वही इस सांस्कृति सांझ में जोधपुर की श्रीमती सुवा सपेरा द्वारा कालबेरिया नृत्य व बाड़मेर के पुष्कर प्रदीप का जंवाई जी पावणा की प्रस्तुति भी शानदार होगी। इन तीन दिवसीय मरू महोत्सव का आकाशवाणी के उद्घोषक जफर खां सिन्धी अपनी ओजस्वी आवाज में हिन्दी में कमेन्ट्री करेगे वही अग्रेजी कमेन्ट्री में उनका साथ गीताजंली सोनी देगी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें