अब और सस्ता होगा 'आकाश'
नई दिल्लीः दुनिया के सबसे सस्ते टेबलेट कंप्यूटर आकाश के दूसरे संस्करण की कीमत घटाने की तैयारी है। सरकार ने इसके लिए तीन और आईआईटी की मदद लेने का विचार बनाया है।
पहले इस प्रोजेक्ट के लिए आईआईटी राजस्थान का चयन हुआ था लेकिन अब इसमें तीन और जुड़ गए हैं। मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने कल अपनी बैठक में यह निर्देश दिया। बैठक में इस टेबलेट के और स्वेदशीकरण पर ज़ोर दिया गया। कहा गया कि इसके 90 प्रतिशत पुर्जे भारत में बनने चाहिए जिससे इसकी लागत कम हो जाएगी।
आकाश 2 की कीमत पहले वाले टेबलेट से कहीं ज्यादा है। इसे बनाने वाली कंपनी डेटाविंड का कहना है कि इसकी कीमत इतनी ही होगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top