मरू महोत्सव की व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप जैसलमेर, 03 फरवरी। मरू महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर परशुराम धानका, की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें मेले के दौरान जिन अधिकारियों को दायित्व सौपे गये थे एवं उने द्वारा जो कार्य स पादित किये गये कार्यों पर विस्तार से समीक्षा की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर धानका ने मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को निदेर्श दिये की मेला व्यवस्था के संबंध में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिये। उन्होने बैठक में शोभा यात्रा के साथ ही शहीद पूनमसिंह स्टेडियम, डेडासर मैदान, सम एवं कुलधरा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिये सपादित की गई व्यवस्थाओं पर चर्चा की एवं उसे अंतिम रूप दिया।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार, उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द जैन्थ, सहायक निदेशक अजीतिंसंह, आयुक्त मूलाराम लोहिया, तहसीलदार जब्बरसिंह चारण के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपिस्थत थे एवं मरू मेले के व्यवस्थाओं के संबंध में जो कार्य सपादित किये है उनके बारे में जानकारी दी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top