अधिकारों के साथ कर्तव्यों को  महत्व दे

बाडमेर। मदरसा पैराटीचर्स की एक दिवसीय कार्याला भाुक्रवार को बाडमेर पंचायत समिति सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कार्याला को सम्बोधित करते हुए जिला िक्षा अधिकारी प्रारम्भिक पृथ्वीराज दवे ने कहा कि समस्त पैराटीचर्स अपने अधिकारों के साथ कर्तव्य पालन पर अधिक जोर दे। इस दौरान पंजीकृत उच्च प्राथमिक मदरसों में सर्व िक्षा अभियान की ओर से गणित व विज्ञान के किट नि:ाुल्क वितरित किये गये। 
कार्यक्रम में जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी बलदेवसिंह ने मदरसों को मॉडल एवं आधुनिक बनाने पर जोर दिया। साथ ही सर्व िक्षा अभियान के सोबदार खान एवं गोरधनराम ने मदरसा संचालन एवं मदरसा बोर्ड की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में सेवा निवृत आईजी मुराद अली अबडा ने अपने विचार एवं अनुभव रखें। 
अन्त में कार्यक्रम अधिकारी लियाकत अली ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top