महंगाई बढ़ी तो क्या, तनख्वाह भी तो बढ़ी : चंद्रभान
इंद्रगढ़ (बूंदी) । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान ने गुरूवार को यहां हुए राजनीतिक सम्मेलन में महंगाई के मुद्दे पर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि दो रूपए की चीनी 32 रूपए किलो बिक रही है, जो 16 गुनी है। जबकि दो सौ रूपए तनख्वाह पाने वाले को 20 हजार रूपए मिल रहे हैं। यानी महंगाई की तुलना में आय सौ गुना बढ़ी है। कार्यकर्ता यह बात जनता के बीच ले जाएं। चंद्रभान ने बाबा रामदेव, अन्ना हजारे वभाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी लड़ाई लोकपाल व भ्रष्टाचार को लेकर नहीं, बल्कि कांग्रेस के खिलाफ है। उधर सम्मेलन में दूसरे नेताओं के सम्बोधन के दौरान चन्द्रभान का झपकी लेना चर्चा का विषय बना रहा। वहीं, एक कार्यकर्ता द्वारा मंच पर चढ़कर मुर्दाबाद के नारे लगाने से विचित्र स्थिति बन गई।
गाड़ी पर लालबत्ती
टोंक. इधर टोंक आए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रभान की गाड़ी पर लाल बत्ती लगी थी। इतना ही नहीं, पुलिस का वाहन प्रोटोकॉल भी था। जानकारों का कहना है कि यह सरकारी नियमों की अवहेलना है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top