इमरान को मिला  उपहार 
नई दिल्ली। अभिनेता इमरान खान कार चलाने के बेहद शौकीन हैं। मगर दोपहिया वाहन चलाने में बिल्कुल अनाड़ी। इसे देखते हुए निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज ने उन्हें दो लाख रुपये की शानदार बाइक उपहार में दी है।दरअसल, वह विशाल की अगली फिल्म मटरू की बिजली का मनडोला में काम कर रहे हैं और फिल्म में उनके बाइक चलाने के काफी दृश्य हैं। इसलिए विशाल चाहते हैं कि अभिनेता बाइक चलाने में निपुण हो जाएं। निर्देशक ने अभिनेता को 500 सीसी की रॉयल एनफील्ड उपहार में दी है।इमरान को हाल ही में करीना कपूर के साथ अपनी फिल्म एक मैं और एक तू के प्रचार से फुर्सत मिली है और अब वह विशाल की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं इमरान जल्द ही बाइक चलाना भी सीख लेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top