राजस्व मंत्री चौधरी 19 को बाडमेर आएगें बाडमेर, 17 फरवरी। राजस्व, उप निवोन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी 19 फरवरी को बाडमेर आएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 19 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे जयपुर से राजकीय कार द्वारा प्रस्थान कर रात्रि 8.00 बजे बाडमेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे 20 फरवरी को बाडमेर जिले तथा गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। इसके पचात वे 21 फरवरी को प्रातः 8.00 बजे बाडमेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें