बिपाशा नहीं करेगी भंवरी का रोल
जयपुर। फिल्म जोड़ी बे्रकर्स की टीम शुक्रवार को राजस्थान पत्रिका के मुख्यालय केसरगढ़ पहुंची। फिल्म प्रमोशन के लिए आए आर माधवन, ओमी और बिपाशा बसु ने युवाओं के साथ बातचीत के दौरान खूब मजाक किया। माधवन ने बताया कि जोड़ी ब्रेकर्स फिल्म उन जोडियों की कहानी है जो अपने रिश्तों से खुश नहीं हैं लेकिन एक गलती के कारण कहानी नया मोड़ ले लेती है।अंत में क्या होता है इसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। बातचीत के दौरान बिपाशा ने युवाओं को फिटनेस टिप्स दिए। बिप्स ने कहा, खुद से प्यार करिए व खुद का सम्मान करिए, फिट रहने के लिए कसरत करिए। इसके लिए आप जिम जा सकते हैं, डांस भी कर सकते हैं और खाना अपनी जरूरत के अनुसार खाइए। बिपाशा ने कहा कि एनएनएम भंवरी देवी पर फिल्म के लिए उन्हें कोई ऑफर नहीं दिया गया है।
जयपुर। फिल्म जोड़ी बे्रकर्स की टीम शुक्रवार को राजस्थान पत्रिका के मुख्यालय केसरगढ़ पहुंची। फिल्म प्रमोशन के लिए आए आर माधवन, ओमी और बिपाशा बसु ने युवाओं के साथ बातचीत के दौरान खूब मजाक किया। माधवन ने बताया कि जोड़ी ब्रेकर्स फिल्म उन जोडियों की कहानी है जो अपने रिश्तों से खुश नहीं हैं लेकिन एक गलती के कारण कहानी नया मोड़ ले लेती है।अंत में क्या होता है इसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। बातचीत के दौरान बिपाशा ने युवाओं को फिटनेस टिप्स दिए। बिप्स ने कहा, खुद से प्यार करिए व खुद का सम्मान करिए, फिट रहने के लिए कसरत करिए। इसके लिए आप जिम जा सकते हैं, डांस भी कर सकते हैं और खाना अपनी जरूरत के अनुसार खाइए। बिपाशा ने कहा कि एनएनएम भंवरी देवी पर फिल्म के लिए उन्हें कोई ऑफर नहीं दिया गया है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें