भंवरी केस को लेकर अमीन खां सुर्खियों में
जयपुर। बीकानेर के हथियार तस्कर अमीन खां ने प्रदेश के बदमाशों में अपना जबरदस्त नेटवर्क कायम कर लिया है। अमीन गिरोह बदमाशों को अत्याधुनिक विदेशी पिस्टल से लेकर ऑटोमेटिक कार्बाइन तक सप्लाई कर रहा है। यही वजह है कि प्रदेश में अपहरण और हत्या के हर बड़े और चर्चित मामले में अमीन गिरोह का
नाम उभर कर सामने आ जाता है। पिछले वष्ाü बहुचर्चित विधायक पुत्र भंवर सिनोदिया हत्याकांड के आरोपी बदमाशों ने भी अमीन गिरोह से ही स्वचालित आधुनिक हथियार लिए थे। चर्चित प्रकरण भंवरी देवी मामले में भी आरोपियों को हथियार सप्लाई करने के मामले में भी अमीन का नाम सामने आया है। बताया जाता है कि भंवरी का अपहरण करने वालों में मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन ने अमीन गिरोह से ही हथियार लिए थे, तो भंवरी की लाश को ठिकाने लगाने वाले बिशना गिरोह को भी अमीन ने ही आधुनिक स्वचालित हथियारो की सप्लाई की थी।
गिरोह सरगना बिशनाराम की निशानदेही पर जोधपुर पुलिस ने गुरूवार को ही सेमी-ऑटोमेटिक कार्बाइन बरामद की है। यह अत्याधुनिक हथियार भी अमीन गिरोह से ही खरीदने की बात सामने आई है। इस मामले में जोधपुर पुलिस अमीन को भी प्रोडक्शन वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी। यह नामी हथियार तस्कर अभी बीकानेर की जेल में बताया गया है।
जोधपुर पुलिस भी करेगी पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक जोधपुर पुलिस ने भंवरी प्रकरण में गिरफ्तार गिरोह सरगना बिशनाराम की निशानदेही पर जालोड़ा स्थित उसके घर से सेमी ऑटोमेटिक कार्बाइन बरामद की है। बिशना के मुताबिक यह कार्बाइन अमीन गिरोह से ही खरीदी गई है। फलोदी के एएसपी केसरसिंह का कहना है कि बिशना गिरोह को हथियार सप्लाई करने के मामले में हथियार तस्कर अमीन से भी पूछताछ की जाएगी।
फिर लिया जाएगा बिशना को रिमांड पर
सूत्रों ने बताया कि जोधपुर पुलिस ने जमीन के फर्जीवाड़े के मामले में भी गिरोह सरगना बिशनाराम के खिलाफ 31 मामले दर्ज कर रखे हैं। पुलिस इन सभी मामलों में भी पूछताछ के लिए पुलिस बिशनाराम को अदालत से रिमांड पर लेगी। इसके चलते बिशनाराम के अभी लंबे समय तक विभिन्न थाना पुलिस के पास पुलिस रिमांड पर ही रहने की संभावना है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top