जहरीली चाय पीने से पांच की मौत
बारां जिले के कोयला गांव में गुरूवार को विषाक्त चाय पीने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि पांच गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। मृतक सहरिया जाति से हैं। सूत्रों के मुताबिक सहरिया जाति के दो परिवारों ने सुबह चाय पी। चाय पीने के कुछ देर बाद दोनों परिवारों को उल्टियां होने लगी। हालत गंभीर होने पर सभी 10 लोगों को बारां के अस्पताल ले जाया गया। जहां पांच की मौत हो गई। मृतकों में रामजीलाल,उसकी पत्नी व दो बच्चे शामिल है जबकि एक बच्चा रामजीलाल के रिश्तेदार का है। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top