एक पार्षद बोलेगा, दूसरे केवल सुनेंगे
जयपुर। माइक को लेकर नगर निगम की साधारण सभा में होने वाले हंगामे पर अंकुश के लिए निगम प्रशासन ने आधुनिक साउंड सिस्टम लगाने की कवायद शुरू कर दी है। सभासद भवन में ऎसा तकनीकी सिस्टम स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है, जिसमें जब कोई पार्षद बोले तो अन्य माइक चालू न हों और सदन शांतिपूर्वक चल सके।
महापौर ज्योति खंडेलवाल ने बुधवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी लोकनाथ सोनी के साथ सभासद भवन का निरीक्षण कर प्रस्ताव पर तकनीकी राय लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण में कई खामियां भी नजर आई। भवन में कहीं फॉल्स सीलिंग टूट कर लटक रही है, तो कहीं पानी के कारण सीलिंग पर फफूंद थी। सदन का कारपेट और सीटों के सोफे फट चुके हैं। लकड़ी की रेलिंग भी कई जगह से दरक चुकी है। महापौर ने बताया कि सभासद भवन का कारपेट बदलने, एसी की व्यवस्था ठीक करने, उच्च तकनीकी साउंड सिस्टम लगाने, फॉल्स सीलिंग ठीक करने सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सदन में सदस्यों की माइक को लेकर काफी शिकायत रहती है। इसलिए हम ऎसी तकनीक का साउंड सिस्टम लगाने पर विचार कर रहे हैं, जिसमें जब एक सदस्य बोले तो अन्य माइक चालू ना रहे। इसके लिए तकनीकी विशेषज्ञों के साथ चर्चा की जाएगी। साथ ही पत्रकार दीर्घा में हैडफोन उपलब्ध कराए जाएंगे। ताकि वे सदन की कार्यवाही को आसानी से सुन सकें। पत्रकार दीर्घा एवं दर्शक दीर्घा को सुधार कर वॉल पेंटिंग लगाई जाएंगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top