खत्म हो रहा है ट्यूमर
वाशिंगटन। टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने गुरूवार को टि्वटर के माध्यम से अच्छी खबर दी हैं। टि्वटर पर टि्वट करते हुए युवी ने लिखा है कि कीमोथेरपी की पहली प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। रिपोर्ट के बाद पता चला है कि ट्यूमर लगभग खत्म हो चुका हैं। उल्लेखनीय है कि युवराज अपने कैंसर का इलाज कराने के लिए अमरीका गए हुए हैं। जहां पर वह कीमोथेरपी से कैंसर का इलाज करा रहे हैं।युवराज ने टि्वट करते हुए अपने फैन्स को जानकारी दी कि मेरा ट्यूमर अब खत्म हो रहा हैं। स्कैन रिपोर्ट पढ़ने के बाद डॉक्टर ने बताया कि ट्यूमर खत्म हो रहा हैं। कीमोथेरपी की दूसरी प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। गौरतलब है कि युवराज सिंह के पिछले साल ही विश्व कप के दौरान तबीयत खराब होने की खबर मिली थी। जिसके बाद उन्होंने चैकअप कराया तो उसमें कैंसर होने की बात निकल कर आई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top