शाहरूख सुलझाएंगे सहारा-बीसीसीआई विवाद नई दिल्ली। सहारा इण्डिया और बीसीसीआई का विवाद अब कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरूख खान सुलझाएंगे। सहारा इण्डिया के टीम इण्डिया की स्पॉन्सरशिप से हाथ खींचने और पुणे वॉरियर्स से खुद को अलग करने के बाद बीसीसीआई के रूख में थोड़ी नरमी आई है।
बीसीसीआई का कहना है कि अगर आईपीएल की सभी टीमें सहमत हो तो पुणे वॉरियर्स को पांच विदेशी खिलाड़ी लेने की अनुमति दी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई ने सहारा को इस बारे में सूचना दे दी है। इस मामले पर हुई चर्चा में शाहरूख खान को शामिल किया गया था।
आईपीएल की सभी टीमों ने शाहरूख को मध्यस्थता करने के लिए अधिकृत किया है। सूत्रों के मुताबिक शाहरूख इस मामले पर विचार के लिए आईपीएल की सभी टीमों की बैठक बुलाएंगे। गौरतलब है कि सहारा इण्डिया युवराज सिंह की जगह किसी अन्य विदेशी खिलाड़ी को खिलाने की मांग कर रही थी।
मौजूदा नियमों के मुताबिक किसी भी टीम में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। अगर सहारा इण्डिया के लिए नियमों में छूट दी गई तो अन्य टीमें भी ऎसी ही मांग कर सकते हैं। बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक शाहरूख का मानना है कि सहारा की परेशानी सही है,इसलिए मामले को सुलझाने के लिए लंबी चर्चा की जरूरत है। अगर सभी टीमें सहमत हो जाती हैं तो बोर्ड को इसमें कोई दिक्कत नहीं है।
बीसीसीआई का कहना है कि अगर आईपीएल की सभी टीमें सहमत हो तो पुणे वॉरियर्स को पांच विदेशी खिलाड़ी लेने की अनुमति दी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई ने सहारा को इस बारे में सूचना दे दी है। इस मामले पर हुई चर्चा में शाहरूख खान को शामिल किया गया था।
आईपीएल की सभी टीमों ने शाहरूख को मध्यस्थता करने के लिए अधिकृत किया है। सूत्रों के मुताबिक शाहरूख इस मामले पर विचार के लिए आईपीएल की सभी टीमों की बैठक बुलाएंगे। गौरतलब है कि सहारा इण्डिया युवराज सिंह की जगह किसी अन्य विदेशी खिलाड़ी को खिलाने की मांग कर रही थी।
मौजूदा नियमों के मुताबिक किसी भी टीम में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। अगर सहारा इण्डिया के लिए नियमों में छूट दी गई तो अन्य टीमें भी ऎसी ही मांग कर सकते हैं। बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक शाहरूख का मानना है कि सहारा की परेशानी सही है,इसलिए मामले को सुलझाने के लिए लंबी चर्चा की जरूरत है। अगर सभी टीमें सहमत हो जाती हैं तो बोर्ड को इसमें कोई दिक्कत नहीं है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें