बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारी
जयपुर। महंगाई की मार झेल रही जनता की जेब फिर ढीली होने वाली है। कम्पनियों ने बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है। इसके तहत अगले वित्तीय वर्ष यानी 2012-13 से घरेलू और अघरेलू उपभोक्ताओं पर स्लैब में 50 से 90 पैसे प्रति यूनिट दर बढ़ाने की मांग की है। कम्पनियों ने दरों में बढ़ोतरी की याचिका राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग में दायर की है। कम्पनियों ने औद्योगिक क्षेत्रों में भी 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की सिफारिश की है। हालांकि राज्य सरकार के अनुदान में बढ़ोतरी के चलते बीपीएल, लघु घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं पर बढ़ाई गई दरों से बिलकुल असर नहीं पड़ेगा। आयोग ने गत सितम्बर में ही बिजली की नई दरों को मंजूरी दी थी। फिर भी बिजली कम्पनियों की माली हालत में सुधार नहीं आया

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top