'घनचक्कर' में इमरान-विद्या करेंगे कॉमेडी
परिणीता से लेकर द दर्टी पिक्चर तक अभिनय के अलग अलग जौहर दिखा चुकीं विद्या बालन अब विवाहेत्तर संबंध जैसे दमदार विषय पर कुछ करना चाहती हैं।विद्या ने कहा हमारा जीवन कई तरह के उतार चढ़ाव देखता है इसलिए मैं कुछ ऐसा करना चाहती हूं जिसमें कुछ ऐसी ही बात हो। चाहे वह अर्थ या सिलसिला जैसी फिल्म हो, जिसमें विवाहेत्तर संबंधों की बात हो क्योंकि हम जहां भी जाते हैं, वहां इसके बारे में सुनते ही हैं।वर्ष 1982 में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी अर्थ में शबाना आजमी, कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल और राज किरण ने काम किया था। यह फिल्म विवाहेत्तर संबंधों पर थी।  वर्ष 1981 में इसी विषय पर बनी यश चोपड़ा की सिलसिला में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, संजीव कुमार और रेखा ने काम किया है। विद्या ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर फिल्म बनने पर उसमें काम करने की इच्छा भी जताई है। उन्होंने कहा मैं इंदिरा गांधी पर बनने वाली फिल्म या वैसी किसी फिल्म में भी काम करना चाहूंगी।फिलहाल विद्या एक हास्य थ्रिलर घनचक्कर में काम करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी होंगे। उन्होंने कहा कि हास्य उन्हें पसंद है और वह इसमें कुछ नया करना चाहेंगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top