अमिताभ बच्चन  की सेहत में सुधार
इस महीने की शुरुआत में पेट की दो सर्जरी होने के बाद बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। सर्जरी के बाद अमिताभ का दर्द कम हुआ है और डॉक्टर्स उनके स्वास्थ्य में प्रगति से संतुष्ट हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें नहाने व बेहतर भोजन लेने की इजाजत दे दी है। अमिताभ ने सोमवार को अपने ब्लॉग पर लिखा कि सुबह-सुबह डॉक्टर्स के साथ मुलाकात मरीज के लिए थका देने वाली हो सकती है लेकिन मैं यह जानकर खुश हूं कि वे मेरे स्वास्थ्य में प्रगति से संतुष्ट दिख रहे थे। वे बंद दरवाजे में कुछ चर्चा के बाद कुछ बिंदुओं के साथ वापस लौटे, इससे किसी भी मरीज को बहुत राहत मिलती है। 69 वर्षीय अमिताभ को यहां 11 फरवरी को सेवनहिल्स अस्पताल में दाखिल कराया गया था। उनके पेट की दो सर्जरी हुई थीं। इसके बाद भी उन्होंने जबर्दस्त दर्द की शिकायत की थी और चिकित्सकों को उन्हें निगरानी में रखना पड़ा। बिग बी ने लिखा कि अब उनका दर्द कम हो गया है। उन्होंने कहा कि सर्जरी के शारीरिक दर्द के अलावा अब बहुत से अन्य दर्द भी कम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके घाव अब भर गए हैं और चिकित्सकों ने ड्रेसिंग की जरूरत से इंकार किया है। अमिताभ ने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें नहाने की इजाजत दे दी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top