इमरान के साथ जमेगी जोड़ीकरीना कपूर आजकल बेहद खुश हैं। उनकी खुशी का कारण सैफ नहीं, बल्कि इमरान हैं। करीना का मानना है कि फिल्म एक मैं एक तू में इमरान के साथ उनकी जोड़ी खूब जमेगीइमरान खान के साथ 'एक मैं एक तू' में आ रही करीना कपूर खुश हैं कि उन्हें यग एक्टर के साथ पेश किया जा रहा है। करण जौहर ने शकुन बत्रा की इस फिल्म का ऑफर उन्हें बहुत पहले दिया था, लेकिन तब वह पॉपुलर खानों [सलमान और शाहरुख] की फिल्मों में बिजी थीं। उन्होंने 'बॉडीगार्ड' और 'रा.वन' की शूटिंग की वजह से ऑफर स्वीकार नहीं किया था। शकुन बत्रा ने इंतजार किया। शकुन और उनके हीरो इमरान खान चाहते थे कि फिल्म की हीरोइन करीना कपूर ही रहें। इमरान उनके प्रशसक रहे हैं। साथ काम करने की इच्छा के अलावा 'एक मैं और एक तू' के लिए उन्हें करीना कपूर ही जंच रही थीं।
करीना कपूर कहती हैं, 'मुझे इमरान बहुत अच्छे और ईमानदार लगे। आमिर के कुछ-कुछ गुण इमरान में भी हैं, लेकिन इमरान यग और नए हैं। हालाकि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर मेरी समझ के परे था, फिर भी सेट पर दोस्ताना माहौल रहता था। यग स्टार में इमरान अधिक मेहनत करते दिखे।'
लगभग सभी खानों के साथ काम कर चुकी करीना कपूर बताती हैं कि सभी की अलग-अलग क्वालिटी है, लेकिन सैफ उन सभी में सबसे खास हैं। करीना को आश्चर्य होता है कि दर्शकों को 'टशन' और 'कुर्बान' में सैफ के साथ मेरी जोड़ी क्यों नहीं पसद आई? गौरतलब है कि 'टशन' के समय ही सैफ से उनकी नजदीकिया बढ़ी थीं और फिर दोनों करीब आए थे।
इमरान के साथ की केमिस्ट्री और जोड़ी के सवाल पर वह कहती हैं, 'पर्दे पर कलाकारों से अधिक किरदारों की केमिस्ट्री होती है। इस फिल्म की कहानी और हमारे किरदारों की नोकझोंक दर्शकों को पसद आएगी। इमरान का किरदार थोड़ा दब्बू और झेंपू किस्म का है। मैं उनके अपोजिट नेचर के किरदार में हूं। ऐसी बेमेल जोडि़यों से दर्शकों को मोहब्बत हो जाती है। मुझे पूरा यकीन है कि हमारी पर्दे पर जोड़ी अच्छी लगेगी। उनके साथ मेरी जोड़ी जमेगी। खासकर युवा दर्शकों के बीच।'
हाल ही में करीना की एक तस्वीर मीडिया में चर्चित हुई, जिसमें सदेह किया गया कि वह गर्भवती हैं क्या? सच्चाई यह है कि उन्होंने एक ढीला टीशर्ट पहना था, जो झटके में उठने से हवा से फूल गया था और वह उसे दबा कर ठीक कर रही थीं। इस तस्वीर के फोटोग्राफर ने भी स्वीकार किया कि ऐसा ही कुछ रहा होगा।
करीना कपूर कहती हैं, 'मुझे इमरान बहुत अच्छे और ईमानदार लगे। आमिर के कुछ-कुछ गुण इमरान में भी हैं, लेकिन इमरान यग और नए हैं। हालाकि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर मेरी समझ के परे था, फिर भी सेट पर दोस्ताना माहौल रहता था। यग स्टार में इमरान अधिक मेहनत करते दिखे।'
लगभग सभी खानों के साथ काम कर चुकी करीना कपूर बताती हैं कि सभी की अलग-अलग क्वालिटी है, लेकिन सैफ उन सभी में सबसे खास हैं। करीना को आश्चर्य होता है कि दर्शकों को 'टशन' और 'कुर्बान' में सैफ के साथ मेरी जोड़ी क्यों नहीं पसद आई? गौरतलब है कि 'टशन' के समय ही सैफ से उनकी नजदीकिया बढ़ी थीं और फिर दोनों करीब आए थे।
इमरान के साथ की केमिस्ट्री और जोड़ी के सवाल पर वह कहती हैं, 'पर्दे पर कलाकारों से अधिक किरदारों की केमिस्ट्री होती है। इस फिल्म की कहानी और हमारे किरदारों की नोकझोंक दर्शकों को पसद आएगी। इमरान का किरदार थोड़ा दब्बू और झेंपू किस्म का है। मैं उनके अपोजिट नेचर के किरदार में हूं। ऐसी बेमेल जोडि़यों से दर्शकों को मोहब्बत हो जाती है। मुझे पूरा यकीन है कि हमारी पर्दे पर जोड़ी अच्छी लगेगी। उनके साथ मेरी जोड़ी जमेगी। खासकर युवा दर्शकों के बीच।'
हाल ही में करीना की एक तस्वीर मीडिया में चर्चित हुई, जिसमें सदेह किया गया कि वह गर्भवती हैं क्या? सच्चाई यह है कि उन्होंने एक ढीला टीशर्ट पहना था, जो झटके में उठने से हवा से फूल गया था और वह उसे दबा कर ठीक कर रही थीं। इस तस्वीर के फोटोग्राफर ने भी स्वीकार किया कि ऐसा ही कुछ रहा होगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें