’मंत्रियों पर जांच के बाद कार्रवाई’इलाहाबाद : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक सरकार के उन तीन मंत्रियों के खिलाफ जांच कराई जाएगी और उचित कार्रवाई होगी जिन पर राज्य विधानसभा में अश्लील क्लिप देखने का आरोप लगा है। गडकरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि फिलहाल तीनों मंत्री निर्दोष होने का दावा कर रहे हैं। हालांकि पूरे घटनाक्रम में जांच कराई जाएगी और प्रदेश के मुख्यमंत्री उचित कार्रवाई करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि आरोपों से गुस्सा फूटा है जो स्वाभाविक है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जांच पूरी होने के बाद आरोप साबित हों या नहीं, उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में विकार आए हैं। दुर्भाग्य से राजनीति भी इससे अछूती नहीं रही। इस तरह की चीजों से शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। इस मुद्दे पर गडकरी ने कल रात कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा से फोन पर बातचीत की थी। गडकरी के करीबी सूत्रों ने कहा कि उन्होंने मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केएस ईश्वरप्पा से भी बातचीत की।
भाजपा अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि आरोपों से गुस्सा फूटा है जो स्वाभाविक है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जांच पूरी होने के बाद आरोप साबित हों या नहीं, उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में विकार आए हैं। दुर्भाग्य से राजनीति भी इससे अछूती नहीं रही। इस तरह की चीजों से शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। इस मुद्दे पर गडकरी ने कल रात कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा से फोन पर बातचीत की थी। गडकरी के करीबी सूत्रों ने कहा कि उन्होंने मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केएस ईश्वरप्पा से भी बातचीत की।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें