'कैंसर के लिए मां नहीं मैं खुद हूं जिम्मेदार'
नई दिल्ली.पिछले कुछ दिनों से अपनी बीमारी को लेकर चर्चा का केंद्र रहे धाकड़ हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपनी चुप्पी को तोड़ दिया है। अमेरिका में कीमोथैरेपी करवा रहे युवी ने कहा है कि उनके इलाज में देरी के लिए वो खुद जिम्मेदार हैं।
युवराज सिंह ने ट्विटर पर कहा, "कुछ लोग मेरे गुरुजी और बीसीसीआई को इलाज में देरी के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लेकिन यह सरासर गलत है। यह मेरा फैसला था। मेरे बुरे समय में बोर्ड के सदस्यों और अध्यक्ष ने मेरा हमेशा समर्थन किया है और उन्हीं के कारण मेरा इतना बेहतरीन इलाज हो रहा है। मैं बीसीसीआई का शुक्रिया कहना चाहता हूं।" अपनी सेहत की जानकारी देते हुए युवराज ने कहा, "मेरी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। बुरा समय अधिक नहीं टिक पाता। लेकिन मजबूत आदमी मुश्किलों से निकल जाते हैं। मैं इससे लड़ूंगा और मैं एक और मजबूत इंसान बनकर बाहर आऊंगा। पूरे देश की दुआएं मेरे साथ हैं।" उल्लेखनीय है कि युवराज सिंह के इलाज में देरी के लिए उनके पिता ने बोर्ड, उनके धार्मिक गुरू और फिजियो को जिम्मेदार ठहराया है। योगराज सिंह ने कहा है कि वर्ल्डकप के तुरंत बाद बीसीसीआई के पास युवी के ट्यूमर की रिपोर्ट पहुंच गई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उसे खेलने दिया।युवराज ने अपने फिजियो जतिन चौधरी का भी बचाव किया। युवी ने कहा है कि इसमें जतिन की कोई गलती नहीं है। जतिन ने सिर्फ युवी के वैकल्पिक दवाएं लेने के फैसले का समर्थन किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top