हॉकी इंडिया को सालाना आठ करोड़ रुपये देगा :सहारानई दिल्ली। क्रिकेट से नाता तोड़ने के तीन दिन बाद सहारा इंडिया ने भारतीय हॉकी के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मंगलवार को पांच साल का स्पांसरशिप सम्बंधी करार जारी रखने का फैसला किया था। सहारा ने बुधवार को साफ किया कि इस करार के बदले वह हॉकी इंडिया को सालाना आठ करोड़ रुपये देगा।अब तक सहारा हॉकी इंडिया को सालाना तीन करोड़ रुपये देता आया है लेकिन इसमें 170 फीसदी का इजाफा किया गया है। सहारा के एक सूत्र के मुताबिक हॉकी इंडिया ने सालाना 12 से 14 करोड़ रुपये की मांग की थी लेकिन सहारा इसके लिए तैयार नहीं हुआ। सहारा ने अपने स्पांसरशिप सम्बंधी करार का नवीकरण करते हुए मंगलवार को महिला एवं पुरुष हॉकी के साथ-साथ जूनियर वर्गो के लिए पांच साल का करार करने का फैसला किया था।
Home
»
»Unlabelled
» हॉकी इंडिया को सालाना आठ करोड़ रुपये देगा :सहारा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें