अभिषेक को फ्लाइट में चढ़ने से रोका
मुंबई। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन को जेट एयरवेज की फ्लाइट में नहीं चढ़ने दिया गया जबकि उनको बोर्डिग पास दे दिया गया था। यह वाकया सोमवार का है। अभिषेक को अपनी फिल्म "बोल बच्चन बोल" की शूटिंग के लिए जयपुर आना था। इस घटना से नाराज अभिषेक ने टि्वट किया कि जेट एयरवेज ने मोस्ट रॉयल कस्टमर खो दिया। बाद में दूसरी फ्लाइट पकड़कर अभिषेक जयपुर पहुंचे। वह 8.40 बजे एयर इण्डिया की फ्लाइट पकड़कर जयपुर पहुंचे।
बताया जाता है कि अभिषेक की फ्लाइट 5.50 बजे थी लेकिन अभिषेक थोड़ी देर से पहुंचे। इस कारण उनको फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। जबकि फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी के करीबी सूत्रों का कहना है कि अभिषेक सही समय पर एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसलिए उनको बोर्डिग पास दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक अभिषेक को सामान भी लोड नहीं किया गया जबकि उन्होंने अपना सामान चैक करने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक यह पूरी तरह जेट एयरवेज के प्रतिनिधियों की गलती थी। गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने किंगफिशर एयरलाइन में अपनी बहन के साथ बुरे बर्ताव की शिकायत की थी।
मुंबई। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन को जेट एयरवेज की फ्लाइट में नहीं चढ़ने दिया गया जबकि उनको बोर्डिग पास दे दिया गया था। यह वाकया सोमवार का है। अभिषेक को अपनी फिल्म "बोल बच्चन बोल" की शूटिंग के लिए जयपुर आना था। इस घटना से नाराज अभिषेक ने टि्वट किया कि जेट एयरवेज ने मोस्ट रॉयल कस्टमर खो दिया। बाद में दूसरी फ्लाइट पकड़कर अभिषेक जयपुर पहुंचे। वह 8.40 बजे एयर इण्डिया की फ्लाइट पकड़कर जयपुर पहुंचे।
बताया जाता है कि अभिषेक की फ्लाइट 5.50 बजे थी लेकिन अभिषेक थोड़ी देर से पहुंचे। इस कारण उनको फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। जबकि फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी के करीबी सूत्रों का कहना है कि अभिषेक सही समय पर एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसलिए उनको बोर्डिग पास दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक अभिषेक को सामान भी लोड नहीं किया गया जबकि उन्होंने अपना सामान चैक करने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक यह पूरी तरह जेट एयरवेज के प्रतिनिधियों की गलती थी। गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने किंगफिशर एयरलाइन में अपनी बहन के साथ बुरे बर्ताव की शिकायत की थी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें