एडिलेड वनडे टाई
एडिलेड. सीबी सीरीज का पांचवा मुकाबला टाई रहा। भारतीय बल्लेबाजों ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 236 रन बनाए। कप्तान धोनी 58 रन बनाकर नाबाद रहे।
शतक से चूके गंभीर:- गौतम गंभीर ने बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। लेकिन वो इस बार भी दुर्भाग्यशाली रहे। गंभीर 91 रन के योग पर रन आउट हो गए। पिछले मैच में भी वो अंपायर के गलत निर्णय का शिकार होकर शतक से चूके थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में ही 92 रन की पारी खेली थी।
परेरा ने दिया दूसरा झटका :- भारत का दूसरा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा। कोहली 15 रन बनाकर परेरा की गेंद पर आउट हुए।
15 रन बनाकर आउट हुए सचिन:- भारत को पहला झटका छठे ओवर की अंतिम गेंद पर लगा। नुवान कुलसेखरा ने सचिन तेंडुलकर की कीमती विकेट झटककर इंडिया को बैकफुट पर कर दिया। सचिन 15 रन बनाकर विकेट के पीछे कुमार संगकारा द्वारा लपके गए।
श्रीलंका ने बनाए 9 विकेट पर 236 रन
दिनेश चांडीमल के बेहतरीन अर्धशतक और कप्तान महेला जयवर्धने की उपयोगी पारी के दम पर श्रीलंका ने भारत के सामने 237 रन की चुनौती रखी है। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को निर्धारित 50 ओवरों में 236 रन के स्कोर तक सीमित रखा।
चांडीमल ने सर्वाधिक 81 रन की पारी खेली। भारत के लिए विनय कुमार ने 46 रन देकर 3 विकेट झटके। आर अश्विन को 2 व इरफान पठान को 1 विकेट मिला।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top