बिग बी के पेट में अब भी है दर्द
नई दिल्ली।। हाल में पेट की सर्जरी कराने वाले अमिताभ बच्चन के पेट में अब भी दर्द है। बिग बी को आज हॉस्पिटल से छुट्टी मिलनी थी लेकिन लगता है दर्द के कारण छुट्टी मिलने में अभी और वक्त लगेगा। बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'सुबह स्थिति भयावह रही। सर्जरी वाली जगह पर काफी दर्द था और इतनी तेज मरोड़ थी कि मैं लगभग कराहने लगा, जिसका कुछ मतलब है। पहले दर्द सहने की काफी क्षमता थी।' बच्चन ने लिखा है, 'लेकिन डॉक्टरों को तुरंत बुलाया गया और ड्रेसिंग एवं पेनकिलर दवाओं में बदलाव के बाद कुछ राहत मिली। पूरी तरह नहीं लेकिन काफी हद तक।' गौरतलब है कि 1982 में 'कुली' फिल्म की शूटिंग के दौरान पेट में लगी घातक चोट के बाद से ही अमिताभ को पेट में दर्द की शिकायत रही है। शनिवार को उनका सेवन हिल्स अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था।
नई दिल्ली।। हाल में पेट की सर्जरी कराने वाले अमिताभ बच्चन के पेट में अब भी दर्द है। बिग बी को आज हॉस्पिटल से छुट्टी मिलनी थी लेकिन लगता है दर्द के कारण छुट्टी मिलने में अभी और वक्त लगेगा। बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'सुबह स्थिति भयावह रही। सर्जरी वाली जगह पर काफी दर्द था और इतनी तेज मरोड़ थी कि मैं लगभग कराहने लगा, जिसका कुछ मतलब है। पहले दर्द सहने की काफी क्षमता थी।' बच्चन ने लिखा है, 'लेकिन डॉक्टरों को तुरंत बुलाया गया और ड्रेसिंग एवं पेनकिलर दवाओं में बदलाव के बाद कुछ राहत मिली। पूरी तरह नहीं लेकिन काफी हद तक।' गौरतलब है कि 1982 में 'कुली' फिल्म की शूटिंग के दौरान पेट में लगी घातक चोट के बाद से ही अमिताभ को पेट में दर्द की शिकायत रही है। शनिवार को उनका सेवन हिल्स अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें