दिल्ली में हुए धमाके में ईरान का हाथ!
नई दिल्ली। ईरान के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम पर जारी विवाद सोमवार को उस वक्त भारत पहुंच गया जब दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास से 500 सौ मीटर दूर इजरायली दूतावास की कार में एक मैग्नेटिक बम चिपकाकर धमाका किया गया। खुफिया एजेंसियों ने इस धमाके में ईरान के प्रति सहानुभूति रखने वालों का हाथ होने की आशंका जाहिर की है। कहा जा रहा है कि धमाका ईरान और इजरायल के बीच के विवाद का नतीजा है। हालांकि गृह मंत्री पी.चिंदबरम और विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने इससे इनकार किया है। दोनों ने कहा है कि मामले की जांच जारी है।
ईरान के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम का इजरायल,अमरीका व सुन्नी बाहुल्य देश विरोध कर रहे हैं। इजरायली दूतावास की कार में धमाका इसी विरोध के खिलाफ किया गया है। इजरायल ने भारत को जानकारी दी थी कि ईरान के प्रति सहानुभूति रखने वाले लोग इजरायली ठिकानों और नागरिकों को निशाना बना सकते हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों का भी कहना है कि लश्कर ए तैयबा भी ईरान के प्रति सहानुुभूति रखने वालों में शामिल है। लश्कर शिया बहुल ईरान से दुश्मनी रखता है लेकिन वह इजरायल से भी उतनी ही नफरत करता है।
इजरायल ने करवाए हमले
इजरायल पहले ही ईरान पर धमाके में हाथ होने का आरोप लगा चुका है। इजरायल के इस बयान से भड़के ईरान ने उस पर ही धमाका करवाने का आरोप लगाया है। ईरान का कहना है कि भारत से रिश्ते बिगड़वाने के लिए इजरायल ने खुद ही हमला करवाया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top