झुके कानून मंत्री, मांगी माफी
नई दिल्ली. निर्वाचन आयोग के साथ जारी विवाद समाप्त करने की एक कोशिश के तहत केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि वह आयोग की बुद्धि के आगे नतमस्तक हैं और उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग के अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण सम्बंधी अपने बयान पर उन्हें खेद है।खुर्शीद ने सोमवार को निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखा था, जिसे आयोग ने मंगलवार को जारी किया। खुर्शीद ने पत्र में कहा है, "मैं इस मामले को दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं और बयान पर खेद प्रकट करता हूं। मैं निर्वाचन आयोग की बुद्धि के आगे नतमस्तक हूं।" जानकार सूत्रों ने कहा कि खुर्शीद के पत्र के बाद निर्वाचन आयोग इस मुद्दे को यहीं बंद कर सकता है।
ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग ने अल्पसंख्यकों के लिए नौ प्रतिशत आरक्षण से सम्बंधित बयान देने के लिए खुर्शीद को चेतावनी दी थी। लेकिन जब खुर्शीद अपने बयान पर कायम रहे और उन्होंने कहा कि वह इसके लिए फांसी पर भी चढ़ने को तैयार हैं, तो आयोग ने उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील को पत्र लिखा। राष्ट्रपति ने आयोग का पत्र प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास भेज दिया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top