बाल बाल बचे सचिन
ब्रिसबेन। खराब फॉर्म से जूझ रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के दौरान ब्रेट ली की एक गेंद सचिन के सिर पर लग गई। गनीमत यह रहा कि सचिन ने हेलमेट पहन रखा था,वरना बड़ा हादसा हो सकता था। चोट के चलते सचिन के सिर में सूजन आ गई। बर्फ का सेक करने के बावजूद जब सूजन ठीक नहीं हुई तो डॉक्टरों ने सचिन को एमआरआई स्कैन कराने की सलाह दी।
डॉक्टरों की टीम ने सचिन को एहतियात के तौर पर स्कैन कराने को कहा हैं। डॉक्टर के मुताबिक सचिन की चोट कही गंभीर तो नहीं है। इसकी जांच करने के लिए ही स्कैन कानरे को कहा गया हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि सचिन की स्थिति ठीक है। उन्हें गंभीर चोट नहीं आई हैं। सूत्रों के अनुसार सचिन का एमआरआई स्कैन आज हो सकता हैं।
बढ़ती उम्र का असर
कहा जाता है कि सचिन को गेंद फुटबॉल की तरह दिखाई देती है लेकिन बढ़ती उम्र का ही असर है कि सचिन गेंद की लेंथ को भांप नहीं पाए और गेंद सिर पर लगे हेलमेट से टकराई और मिड ऑन पर खड़े डोहार्थी के हाथ में चली गई। डोहार्थी ने कैच आउट की अपील की। अंपायर स्टीव डेविड ने अपील को नकार दिया। उनको पूरा भरोसा था कि गेंद बल्ले पर नहीं बल्कि हेलमेट पर लगी है।
ब्रिसबेन। खराब फॉर्म से जूझ रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के दौरान ब्रेट ली की एक गेंद सचिन के सिर पर लग गई। गनीमत यह रहा कि सचिन ने हेलमेट पहन रखा था,वरना बड़ा हादसा हो सकता था। चोट के चलते सचिन के सिर में सूजन आ गई। बर्फ का सेक करने के बावजूद जब सूजन ठीक नहीं हुई तो डॉक्टरों ने सचिन को एमआरआई स्कैन कराने की सलाह दी।
डॉक्टरों की टीम ने सचिन को एहतियात के तौर पर स्कैन कराने को कहा हैं। डॉक्टर के मुताबिक सचिन की चोट कही गंभीर तो नहीं है। इसकी जांच करने के लिए ही स्कैन कानरे को कहा गया हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि सचिन की स्थिति ठीक है। उन्हें गंभीर चोट नहीं आई हैं। सूत्रों के अनुसार सचिन का एमआरआई स्कैन आज हो सकता हैं।
बढ़ती उम्र का असर
कहा जाता है कि सचिन को गेंद फुटबॉल की तरह दिखाई देती है लेकिन बढ़ती उम्र का ही असर है कि सचिन गेंद की लेंथ को भांप नहीं पाए और गेंद सिर पर लगे हेलमेट से टकराई और मिड ऑन पर खड़े डोहार्थी के हाथ में चली गई। डोहार्थी ने कैच आउट की अपील की। अंपायर स्टीव डेविड ने अपील को नकार दिया। उनको पूरा भरोसा था कि गेंद बल्ले पर नहीं बल्कि हेलमेट पर लगी है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें