पोंटिंग को दिखाया बाहर का रास्ता
ब्रिसबेन। आस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को आस्ट्रेलिया की वन डे टीम से बाहर कर दिया गया हैं। लगातार खराब फार्म को देखते हुए आस्ट्रेलिया चयन समिति ने रिकी पोंटिंग को त्रिकोणीय सीरीज से हटाने का फैसला किया। पोंटिंग की जगह ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वाटसन को शामिल किया गया हैं।
चयनकर्ता जॉन इन्वहर्टी ने कहा कि पोंटिग का त्रिकोणीय एकदिवसीय मैचों में प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। उन्होंने पिछले पांच मैचों में सिर्फ 2,1 6,2 और 7 रन का स्कोर किया। वनडे मैच के फार्मेट को देखते हुए टीम में बदलाव की जरूरत हैं। जॉन ने पोंटिग के बारे में कहा कि आस्ट्रेलिया ने रिकी की अगुवाई में कई सारे रिकार्ड को बनाए रखा। पोंटिग की कप्तानी में आस्ट्रेलिया लगातार दो बार वल्र्ड कप जीतने में सफल रहा। आस्ट्रेलिया लंबे समय तक एकदिवसीय मैचों में रिकी पोंटिंग के प्रदर्शन को लंबे समय तक याद रखेगा। ज्ञात है कि माइकल क्लार्क को चोट लगने के बाद पोंटिग दो मैचों के लिए कप्तान नियुक्त किए गए थे। चयनकर्ता के मुताबिक रिकी पोंटिग एक बेहतरीन खिलाड़ी है। जिनका प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए टीम पहले होता हैं। हालांकि वन डे टीम से बाहर किए जाने के बाद पोंटिंग ने अभी संन्यास की घोषणा नहीं की हैं। इसके अलावा माइकल स्टार्क को भी टीम से हटाकर रैयान हैरिस को शामिल किया गया हैं। शेन वाटसन अगले मैच से टीम में वापसी कर रहे है। उम्मीद जताई जा रही है कि माइकल क्लार्क अपने चोट से उबर कर वापसी कर रहे हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top