पूनम का हॉट "एटीट्यूड"
मुंबई। किगंफिशर मॉडल हमेशा सुर्खी में रहना चाहती तबही है तो पूनम ने एक बार फिर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर अपनी एक हॉट फोटो अपलोड की है।फोटो अपलोड करने से पहले पूनम ने एक मजेदार ट्वीट भी किया हैं। पूनम ने ट्वीट में लिखा है - "एटीट्यूड हमारे अंडरवियर की तरह होते हैं। आप इसे पहनते जरूर हैं लेकिन दिखाना नहीं चाहते लेकिन मैं इसे दिखाना पसंद करती हूं।" पूनम पांडेय ने इस फोटो को अपलोड करने के बाद अपने फैंस से पूछा है आपको यह कैसा लगा। इसके बाद पूनम अपनी हॉट फोटो अपलोड करती हैं। इसके बाद अपने फैंस को सरप्राइस देते हुए टि्वीट करती हैं "एटीट्यूड वाला फोटो कैसा लगा"। पूनम इस फोटो ब्लैक वाली बिकनी में नजर आ रही हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top