नोटिस पर जायसवाल आज देंगे जवाब
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश जायसवाल चुनाव आयोग में पेश होकर सोमवार को अपने बयान पर सफाई देंगे। चुनाव आयोग ने इस्पात मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन संबंधी उनकी टिप्पणियों को लेकर आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया है ।आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि आयोग को प्रथम दृष्टया लगता है कि उपरोक्त बयान देकर मतदाताओं को डराने का प्रयास किया गया है कि या तो उनकी पार्टी कांग्रेस को वोट दें या उततर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन का सामना करें और इस प्रकार उन्होंने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघनप किया है।आयोग ने कोयला मंत्री से सोमवार 27 फरवरी को दोपहर दो बजे तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। आयोग ने जायसवाल को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की संभावनाओं पर उनकी टिप्पणियों के लिए क्यों नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
पांचवें चरण के चुनाव में कानपुर में अपना वोट डालने के बाद श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा था चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले होंगे। हर चरण में जो 15 फीसदी अधिक मतदान हो रहा है, यह युवा मतदाताओं के वोट डालने का नतीजा है, जो केवल और केवल कांग्रेस के पक्ष में जा रहा है। युवा कांग्रेस महासिचव राहुल गांधी से प्रभावित होकर ही ये वोट डालने जा रहे हैं।’हालांकि बाद में जायसवाल अपने दिए बयान से पलट गए थे और उन्होंने मीडिया पर अपने बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में वह अपने बयान से पलट गए थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top