विश्व का सबसे बडा हवाईअड्डा चीन में बनेगा
बीजिंग: चीन अपने हाबेई प्रांत के लांगफ्गें शहर के निकट 15 अरब डालर की लागत से विश्व का सबसे बडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाने जा रहा है।
सूत्रों ने बताया है कि यह नया हवाईअड्डा लांगफ्गें और बीजिंग के बीच में स्थित होगा। इस हवाईअड्डे पर नौ हवाईपट्टियां होंगी और सालाना 13 करोड यात्री और 55 लाख टन माल इससे होकर गुजरेगा।इस हवाईअड्डे को अभी तक कोई नाम नहीं दिया गया है।चीन का यह नया हवाईअड्डा पूरी तरह से तैयार हो जाने पर अमेरिका के जैकसन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को भी विशालता के मायनों में पीछे छोड देगा। जैकसन अटलांटा मौजूदा समय में विश्व का सबसे बडा हवाईअड्डा है। उल्लेखनीय है कि चीन का बीजिंगअंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा इस समय देश का सबसे बडा हवाईअड्डा है। यह जैकसन अटलांटा के बाद विश्व का दूसरा सबसे व्यस्ततम हवाईअड्डा है जिससे सालाना 7.4 करोड यात्री गुजरते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top