हर दस्तखत एक शपथ अभियान का आगाज सोमवार से 
बाड़मेर.... जल ही जीवन है। वाकई पानी के बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं की जा सकती, लेकिन अफसोस की बात यह है कि जहां एक तरफ करोड़ों लोग बूंदबूंद पानी को तरस रहे हैं, वहीं इतने ही लोग जरूरत से ज्यादा पानी का इस्तेमाल करके इसे बर्बाद करने पर आमादा हैं। जब हम पानी पैदा नहीं कर सकते तो फिर हमें इसे बर्बाद करने का क्या हक है? पानी की बर्बादी के हजारों बहाने हैं, लेकिन कड़वी सच्चाई यह है कि आज दुनिया पीने के पानी के लिए तरस रही है। ऐसे में आज जरूरत हें हर किसी को पानी के बचाव और पानी के लिए आवाज बुलंद करने की . इसी बात को आधार बना कर सोमवार राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी कार्यक्रम और जिला प्रशासन की तरफ से हर दस्तख्त एक शपथ अभियान की शुरुआत की जा रही है . सीसीडीयू के आईईसी कंसलटेंट अशोक सिंह ऩे बताया कि सरकार द्वारा जहा पानी की गुणवता और आम अवाम में शुद्ध पानी पहुचने के लिए आतिशी प्रयास किये जा रहे हे वही सदूर अंतिम गाव से लेकर शहर की हर गली तक पानी की शुद्धता के लिए सजग रहने के लिए हर किसी को कदम ब़ने की जरूरत है .इसी सजगता को ब़ाने के लिए बाड़मेर जिले में अब तक कई जन जागरण के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है इसी क्रम में सोमवार से हर दस्तख्त एक शपथ अभियान की शुरुआत की जा रही है . इस अभियान में जहा हर तबके को शामिल किया जायेगा वही इस अभियान में ख़ास तोर से स्कूली बच्चों को जोड़ा जायेगा . इस अभियान के तहत जिले के उन इलाको का चयन किया जायेगा जहा पर रोजमर्रा की जिन्दगी में जिले वासियों का आना जाना अधिक हो इसे जगहों पर राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी कार्यक्रम व सी सी डी यू के कारिंदों द्वारा आम जनता से पानी के बचाव और उसके सही उपयोग की शपथ दस्तखत के रूप में दिलवाई जाएगी . सी सी डी यू डाक्टर शंकर लाल नामा के मुताबित पानी की एक एक बूंद की कीमत को समझना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता हें और इसी बात को आम अवाम तक पहुचाने के लिए कदम बाये जा रहे है .पानी की एक एक बूंद को तरसने वाले रेतीले इलाके बाड़मेर में जहा कई इलाको में पानी की भयंकर किल्लत का सामना करना पड़ रहा है वही कुछ इलाको में पानी में मोजुद हें उसकी गुणवत्ता को समझना बेहद जरुरी है. इसे में इस अभियान में भीडभाड वाले इलाको में राहगीरों और विभिन्न विधालयो में सरकार द्वारा पानी को लेकर अपने गंभीर प्रयासों के साथ साथ हर किसी को पानी पर नई सीख और नई समझ देने वाली बाते बताई जाएगी . इस अभियान की ख़ास बात यह रहेगी कि अभियान से जुड़ने वाले हर व्यक्ति को पानी बचाने कि शपथ दी जाएगी . जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवता जांच एवं गिनरानी कार्यक्रम के तहत आगामी दिनो में जिला स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। निजी जनसहभागिता से आयोजित होने वाले इन आयोजनो के साथ साथ नगरपालिका क्षैत्र के वार्डो में जल स्वच्छता वाल पेन्टिग और सीसीडीयू के आईईसी बैनर और पोस्टर लगाये जायेगे। राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी कार्यक्रम और जिला प्रशासन द्वारा इन आयोजनो को लेकर जहां विस्तृत कार्ययोजना को तैयार किया जा रहा है 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top