अपना हर राज खोलेंगे संजय दत्‍त!
बेहद कामयाब नायक होकर भी बॉलीवुड के खलनायक का खिताब पाने वाले अभिनेता संजय दत्त अपने जीवन के उतार-चढ़ावों को आत्मकथा के रूप में कागज पर उतारने के बारे में सोच रहे हैं।फिल्म अग्नीपथ की कामयाबी का जश्न मना रहे संजय अपनी आत्मकथा लिखने के बारे में गभीरता से सोच रहे हैं। संजय दत्त कहते हैं कि मैं अपनी आत्मकथा लिखना चाहता हूं लेकिन यह एक व्यापक प्रक्रिया है। इसके लिए मुझे एडिटर और पब्लिशर की जरूरत होगी, यदि सबकुछ ठीक रहा तो वो जल्द ही आत्मकथा लिखना शुरु करेंगे। संजू बाबा कहते हैं कि मेरी कुंडली में शनि महाराज मुझसे बहुत परेशान हैं। संजय दत्त अपनी किताब में अपने जीवन के तमाम राज खोल सकते हैं। नाकाम शादियों, आतंकवादियों से संबंध और हथियार रखने के आरोप और नशे की लत जैसे गलत कारणों से सुर्खियों में रहने के बावजूद संजय दत्त ने बेहद शानदार वापसी की और रूपहले पर्दे पर एक बार फिर से कामयाबी की दास्तान लिखी। अभिनेत्री नरगिस और अभिनेता सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त ने 1972 में बाल कलाकार के रूप में फिल्म रेशमा और शेरा से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। साल 1981 में उनकी पहली फिल्म रॉकी आई जिसके बाद वो लगातार फिल्मों में सक्रिय रहे। संजय दत्त ने 1986 में रिचा शर्मा से शादी की लेकिन 1988 में रिचा की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई। संजय दत्त को रिचा शर्मा से त्रिशला नाम की एक बेटी भी है। इसके बाद संजू बाबा ने मॉडल रिया पिल्लै से 1998 में शादी की लेकिन यह भी ज्यादा नहीं चल सकी और दोनों अलग हो गए। रिया इस समय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस की पत्नी हैं। 2008 में संजय दत्त ने मान्यता दत्त (दिलनवाज शेख) से शादी की। मान्यता से संजय दत्त को जुड़वा बच्चे हैं। संजय दत्त का करियर बेहद उतार चढ़ावों भरा रहा। किशोरावस्था में नशे की लत लगने के कारण वो अमेरिका में एक नशा पुनर्वास केंद्र में भी रहे। साल 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों से भी संजय दत्त का नाम जुड़ा। उन पर गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के भी आरोप लगे। अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम से संबंधों का भी आरोप संजू बाबा पर लगा। लेकिन तमाम तरह के आरोपों के बावजूद संजय दत्त का जादू रूपहले पर्दे पर बरकरार रहा। बॉलीवुड के इस खलनायक ने मुन्नाभाई जैसी फिल्में करके लोगों के दिलों पर खूब राज किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top