बिग बी का ऑपरेशन सफल 
मुम्बई। पेट की तकलीफ से जूझ रहे बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की सर्जरी सफल रही। सेवन हिल्स अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार सर्जरी के बाद बिग बी की तबीयत ठीक है और सर्जरी पूरी तरह से सफल रही है। उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन ने टि्वटर पर लिखा है कि अमिताभ बिल्कुल ठीक हैं और फिलहाल अस्पताल में आराम कर रहे हैं।
देशभर में चला दुआओं का दौर :- महानायक की तबीयत की खबर सुनकर उनके लाखों प्रशंसकों ने उनकी खैरियत के लिए दुआएं मांगी। मुंबई में जगह-जगह पूर्जा अर्चना का दौर चला। उनकी सलामती चाहने वालों का यह सिलसिल सोशल नेटवर्किग साइट्स पर भी बदस्तूर जारी रहा। फेसबुक और टि्वटर पर उनके स्वास्थ्य की कामना वाले मैसेज और ट्वीट्स की जैसे बाढ़ आ गई हो। टि्वटर के जरिए बिग बी के स्वास्थ्य की कामना करने वालों में बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान भी शामिल थे।
अमिताभ ने ब्लॉग पर किया खुलासा:-  उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन ने गुरूवार को अपने ब्लॉग पर खुद के अस्वस्थ होने तथा सर्जरी की बात का खुलासा किया था। बिग बी ने ब्लॉग पर लिखा था मेरे कुछ चिकित्सकीय प्रक्रियाएं हुईं और अब मैं अपने विस्तृत परिवार को बताना चाहता हूं कि 11 फरवरी की सुबह मेरी सर्जरी होने वाली है। मैं अपने स्वास्थ्य के सम्बंध में ज्यादा कुछ नहीं बताना चाहता लेकिन मुझे विश्वास है कि मेरा विस्तृत परिवार मुझे ऎसा कराने देगा। हालांकि उन्होंने ब्लॉग पर यह भी लिखा है कि उनकी सर्जरी बहुत जटिल नहीं है। महानायक ने कहा, मुझे इंजेक्शन दिए जा रहे हैं और अगले कुछ दिनों तक दिए जाते रहेंगे। सीटी स्कैन जांच में पेट में तकलीफ का पता चला, तब सर्जरी के लिए सहमति दी गई.. तो अगले कुछ दिन तक मैं अस्पताल में रहूंगा लेकिन आपको अस्पताल से मिलने वाले मेडीकल बुलेटिन उबाऊ हो सकते हैं लेकिन मैं जहां तक सम्भव हो सकेगा आपको सूचनाएं देता रहूंगा।
उल्लेखनीय है कि 69 वर्षीय अमिताभ बीते लम्बे समय से अपनी स्वास्थ्यगत तकलीफों से परेशान हैं और बीमारी मुक्त जीवन जीना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि इतनी तकलीफों के बाद भी ईश्वर ने मुझे इतना साहस दिया कि मैं अपना काम जारी रख सका। यह मेरे प्रशंसकों और शुभचिंतकों के प्यार का नतीजा है कि मैं कई अवसरों पर दोबारा काम के लिए खड़ा हुआ हूं और मुझे लगता है कि इस बार भी ऎसा ही होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top