जैसलमेर स्वर्ण नगरी को बनाएं साफ-सुथरा  
जैसलमेर, 01 फरवरी/ अध्यक्ष, प्रशासनिक सुधार मानव संसाधन एवं जनशिक्त आयोजना समिति डॉ. एन.एम.सिंघवी ने कहा कि कप्यूटराईजेशन से प्रशासनिक सुधार में प्रगति लाई जा सकती हैं। उन्होंने अधिकारियों को निदेर्श दिए कि वे अपने विभाग में कप्यूटर व्यवस्था पर विशेष जोर दें एवं इसका अधिक से अधिक उपयोग कर प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सुधार लाऍं एवं जनसमस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करें।
प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष डॉ. सिंघवी बुधवार को जैसलमेर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की प्रशासनिक सुधार के परिपेक्ष्य में समस्याओं एवं सुझावों के संबंध में आयोजित विशेष बैठक को सबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। बैठक में जिला कलक्टर एम.पी.स्वामी, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख अब्दुला फकीर , नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उमेद सिंह तंवर, नगरपालिका जैसलमेर के अध्यक्ष अशोक तंवर, पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती छोटेश्वरीदेवी, पूर्व विधायक एवं बीसूका उपाध्यक्ष गोवद्घर्न कल्ला, पूर्व विधायक मुल्तानाराम बारुपाल, पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान वहीदुल्ला मेहर, सम की प्रधान श्रीमती लक्ष्मीकंवर, सचिव प्रशासनिक सुधार आयोंग हरीसिंह राठौड़ के साथ ही जिलाधिकारीगण उपिस्थत थे।
कप्यूटर कार्य पर दें विशेष जोर
प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष डॉ. सिंघवी ने कहा कि इस बैठक का मु य उद्घेश्य जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारियों से रुबरु होकर प्रशासनिक समस्याओं एवं उनमें किस प्रकार से सुधार लाया जा सें,सुझावों पर चर्चा करनी हैं। उन्होंने कहा कि अब आई.टी. का युग हैं और राज्य में इस दिशा में बहुत तेजी से विस्तार हो रहा हैं। अब कम से कम फाईले हो और जनता की समस्याओं को गंभीरता के साथ अधिकारियों को निपटाना हैं।
जन प्रतिनिधियों के सुझावों पर होगा अमल
उन्होंने कहा कि जैसलमेर के जनप्रतिनिधियों ने प्रशासनिक सुधार लाने के संबंध में बहुत ही सारगर्भित सुझाव दिए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सुझावों का प्रतिवेदन बना कर मु यमंत्री को प्रेषित करेगें।
स्वर्ण नगरी को बनाएं साफ-सुथरा
डॉ. सिंघवी ने कहा कि जैसलमेर स्वर्ण नगरी वास्तव में बहुत ही सुंदर हैं लेकिन यहां सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरुरत हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नगर पालिका जो भी नई कॉलोनी काटे उसमें प्रत्येक परिवार को यह समझाईश करनी हैं कि वे अपने घर में दो पौधे अवश्य ही लगाऍं। उन्होंने शहर के प्रवेश पर सुंदर प्रवेश द्वार बनाने की भी आवश्यकता जताई।
प्रशासनिक व्यवस्थाओं की दी जानकारी
जिला कलक्टर स्वामी ने आयोग के अध्यक्ष डॉ. सिंघवी को जिले की भौगोलिक स्थिति एवं प्रशासनिक तंत्र के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आग्रह किया कि यहां अन्य जिलों की तुलना में हर क्षेत्र में मापदण्ड में छूट देने की व्यवस्था करें। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन किया जा रहा हैं लेकिन राजकीय कार्यालयों में पदों की रिक्तता होने से जिस गति से लोगों को लाभ मिलना चाहिए उस अनुरुप कम मिल रहा हैं।
रिक्त पदों पर हो भर्ती
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने बैठक में बताया कि जिले में उपनिवेशन विभाग के साथ ही शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य विभागों में अधिकारियों-कर्मचारियों के पद काफी सख्या में रिक्त होने के कारण लोकसेवा गारंटी अधिनियम की पालना का प्रभावी ढंग से संचालन होना संभव नहीं हैं। इसलिए प्रशासनिक सुधार लाने के लिए स्वीकृत पदों पर कार्मिकों की नियुक्ति करना जरुरी हैं।
मापदण्डों में मिले छूट
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने जैसलमेर जिले की भौगोलिक दूरियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासनिक सुधार लाने के लिए अधिकारियों को वाहनों की उपलब्धता एवं उसमें तय की गई सीमा राशि को बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने नहर से मीठा पानी अधिकाधिक गांवों को जोड़ने के लिए योजना स्वीकृत करने , नरेगा में पक्के कायोर की स्वीकृति दिलाने, ग्रामीणाँचलों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महिला शिक्षकों को लगाने की आवश्यकता जताई।
नए कार्यालय हो सृजित
बीसूका उपाध्यक्ष गोवद्घर्न कल्ला ने जिले में प्रशासनिक सुधार लाने के लिए तहसील एवं उपखण्ड कार्यालयों की सीमाओं को कम कर मोहनगढ़,नाचना एवं रामगढ में उपनिवेशन कम राजस्व की तहसीलें सृजित करने एवं यहां उपखण्ड कार्यालय सृजित करने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि यह जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से विशाल होने े कारण तीन समितियों के माध्यम से ग्रामीण विकास की योजनाओं का सही ढंग से संचालन होना दुर्लभ हैं इसलिए नाचना, मोहनगढ़ एवं रामगढ़ में पंचायत समिति के कार्यालय भी सृजित किए जाने की जरुरत हैं। उन्होंने पुलिस के पुर्नगठन पर जोर देते हुए नये सकिर्ल एवं नहरी क्षेत्र में नए थाने खोलने की सलाह दी। उन्होंने नहरी क्षेत्र में सड़क,बिजली,पानी शिक्षा, चिकित्सा इत्यादि क्षेत्रों को विकसित करने की आवश्यकता जताई।
मास्टर प्लान बना कर करें विकास
पूर्व विधायक मुल्तानाराम बारुपाल ने जिले के चहुंमुखी विकास के लिए जिले का मास्टर प्लान तैयार करने, राजकीय कार्यालयों में मंत्रालयिक कर्मचारियों की सख्या में बढ़ोतरी करने, पुलिस विभाग में गुणात्मक सुधार लाने, अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर जनता की समस्याओं का निराकरण करने संबंधी सारगर्भित सुझाव दिए।
क्षेत्रफल के अनुरुप तय हो मापदण्ड
बैठक में नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उमेद सिंह तंवर ने जैसलमेर के विकास के लिए जनसं या के आधार पर मापदण्ड के वजाय उसे क्षेत्रफल की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार से अन्य जिलों की तुलना में अलग से मापदण्ड में छूट दिलाने, नगर विकास न्यास में अधिकारियों व कर्मचारियों का पदस्थापन्न करवाने, जैसलमेर े पास स्थित काजरी की भूमि नगर विकास न्यास को आवंटित कराने एवं पुलिस थानों का पुर्नसीमांकन करने की सलाह दी।
यात्रा से मिलेगा फलदायी लाभ
नगरपालिका अध्यक्ष अशोक तंवर ने आशा जताई कि आयोग के अध्यक्ष डॉ. सिंघवी की जैसलमेर यात्रा से प्रशासनिक तंत्र में सुधार आएगा एवं इसका जिलावासियों को अवश्य ही लाभ मिलेगा। उन्होंने नेशनह हाईवे से बाड़मेर एवं जोधपुर मार्ग पर प्रवेश द्वार निर्माण के लिए स्वीकृति दिलाने, अबेडकर पार्क से बाड़मेर चौराहा तक एवं बीएसएफ से रेलवे स्टेशन तक नेशनल हाईवे की सड़क नगरपालिका को हस्तांतरित करने का सुझाव दिया ताकि नगर को ओर अधिक सुंदर बनाया जा सें। उन्होंने नगरपालिका में कनिष्ठ अभियंताओं एवं सफाई कर्मचारियों की भर्ती की अनुमती दिलाने का आग्रह किया।
गतिविधियों का हो रहा सुचारु संचालन
प्रधान सांकड़ा वहीदुल्ला मेहर ने पोकरण ब्लोक में जो स्टेट बी.पी.एल चयन होने से वंचित रह गए हैं उनका चयन कराने की सलाह दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने बताया कि विभागों में रिक्त पदों े बावजूद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा अपनी विभागीय गतिविधियों का सुचारु रुप से संचालन किया जा रहा हैं।
अधिकारियों ने दिए सुझाव
अतिरिक्त मु य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार ने अनुक पा नियुक्त कर्मचारियों े प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था करने, पत्रावली संधारण े लिये समय-समय पर रिफ्रेशर कोर्स करवाने , पर्यवेक्षण े लिए नियंत्रण दायरे में बढोतरी लाने, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन एफ.आर.सोनी ने उपनिवेशन विभाग में रिक्त पदों पर पदस्थापित कराने, उपनिवेशन क्षेत्र में पटवारघरों का निर्माण कराने, मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद गोपाल पुरोहित एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.डी.डी.खींची ने विशेषज्ञ चिकित्सकों े साथ ही एएनएम े पदों की भर्ती कराने, जैसलमेर -बाड़मेर े लिए एएनएम प्रशिक्षण ेन्द्र में इन जिलों की बालिकाओं े लिए अलग से आरक्षण की व्यवस्था करने का सुझाव दिया।
ये थे उपिस्थत
बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय मुेश गुप्ता , अधीक्षण अभियंता विद्युत एम.आर.विश्नोई ने तकनीकी कार्मिकों की भर्ती कराने, उपनिवेशन पशुपालन ने नए पशु चिकित्सा ेन्द्र खोलने एवं पशु चिकित्सकों की भर्ती कराने की आवश्यकता जताई। बैठक में उपखण्ड अधिकारी जेैसलमर रमेशचन्द जैन्थ, पोकरण अशोक चौधरी े साथ ही अन्य विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग में प्रशासनिक सुधार लाने े संबंध में सारगर्भित सुझाव प्रस्तुत किए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top