राष्ट्रपति शासन के बयान पर विपक्ष भड़काकेंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलने पर राज्य में राष्ट्रपति शासन के विवादास्पद बयान पर विपक्ष भड़क गया है। विपक्ष ने इसे धमकी मानते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत करने की बात कही है।समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि अगर लोकतंत्र में कोई धमकी देगा तो जनता उसका जवाब देगी। अखिलेश ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि जायसवाल को जल्द इस बात की सूचना मिल गई है कि कांग्रेस को हार मिल रही है।भाजपा ने भी इस बयान पर विरोध जताया है। भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि पार्टी सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेगी। भाजपा नेता लालजी टंडन ने भी जायसवाल के बयान को संविधान का उल्लंघन बताया। टंडन ने कहा कि यह तो साफ तौर पर मतदाताओं को डराया जा रहा है कि अगर कांग्रेस को बहुमत नहीं दिया तो वे परोक्ष रूप से शासन करेंगे।बहुजन समाज पार्टी ने जायसवाल के बयान को हार की हताशा बताया है। जायसवाल ने कानपुर में अपना वोट देने के बाद कहा कि चुनाव में कांग्रेस को यदि बहुमत नहीं मिला तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लग सकता है। उन्होंनें यह भी कहा कि आगामी छह मार्च को चौंकाने वाले परिणाम आएंगे और कांग्रेस को बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना है लेकिन यदि त्रिशंकु विधानसभा आती है तो राष्ट्रपति शासन लग सकता है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top