ईशा देओल और भारत की सगाई हुई
मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल वेलेंटाइन डे से ठीक दो दिन पहले रविवार को भारत के साथ सगाई के बंधन में बंध गई। सगाई समाराहे में फिल्म अभिनेता और ईशा के पिता धर्मेंद्र, मां हेमा मालिनी सहित फिल्म इंडस्ट्री की नामचीन हस्तियां शामिल हुई। सगाई को लेकर हेमा मालिनी का पूरा परिवार काफी उत्साहित दिखा। ईशा के प्रबंधक के अनुसार यह सगाई समारोह जुहू स्थित आवास पर परम्परागत ढंग से हुई।
स्टार पुत्री ईशा के जीवन साथी बनने जा रहे भारत तख्तानी मुम्बई के व्यावसायी हैं और ईशा के साथ डेटिंग को लेकर लम्बे समय से चर्चा में रहे हैं। हेमा मालिनी व धर्मेद्र की बेटी ईशा ने 2002 में "कोई मेरे दिल से पूछे" फिल्म से अभिनय की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने "चुरा लिया है तुमने", "ना तुम जानो ना हम" और "धूम" जैसी फिल्मों में अभिनय किया। पिछले सप्ताह हेमा ने 29 वर्षीया ईशा को "टेल मी ओ खुदा" से बॉलीवुड में दोबारा पेश किया लेकिन इससे उनके करियर को कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top