यूपी में आएगा बदलाव
काग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश से रोजगार की तलाश में युवकों का पलायन रूकने तक अपना संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराते हुए रविवार को यहा कहा कि युवकों की शक्ति से ही प्रदेश में बदलाव आएगा।राहुल ने आज जिले के बदलापुर और जाफराबाद विधानसभा क्षेत्र में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते कहा, 'यहा के गाव गरीब किसान मजदूरों की लड़ाई मैं तब तक लड़ूगां जब तक प्रदेश से उनका पलायन रूक नहीं जाता है।' हमारी लड़ाई कमजोर लोगों की है, आपकी शक्ति से हम लड़ाई जीत लेंगे।
काग्रेस महासचिव ने प्रदेश में पाच साल से सत्तारूढ़ बसपा मुखिया मायावती और उससे पहले सत्ता में रहे सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को निशाने पर लेते हुए कहा, वे कभी किसी गाव तक नहीं गए और न ही गाव के लोगों की कोई समस्या जानने की कोशिश की, लेकिन आज चुनावों में ये दोनों वायदों की नौटंकी कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बसपा और सपा के राज में प्रदेश में घोटालों और भ्रष्टाचार के अलावा और कुछ नहीं हुआ।राहुल ने कहा कि बुंदेलखंड के लोग भूख से मर रहे थे, मगर वहा कोई नहीं गया ,जबकि उन्होंने न सिर्फ वहा जाकर उनकी समस्याएं समझीं बल्कि प्रधानमंत्री से मिलकर उस अंचल के लिए आठ हजार करोड़ रूपए का विशेष आर्थिक पैकेज दिलाया।उन्होंने भाजपा पर राम मंदिर के नाम पर राजनीति करके जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एनआरएचएम मामले में मायावती ने पैसे के बंटवारे पर जिस मंत्री [बाबूसिंह कुशवाहा] को मंत्रिपरिषद से निकाल दिया, भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ने का दम भरने वाली भाजपा ने उसे अपने साथ ले लिया। राहुल ने प्रदेश के पिछड़ेपन के लिए सपा बसपा और भाजपा के 22 साल के राज को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हालात ऐसे हो गए हैं कि प्रदेश के युवकों को रोजी के लिए मजबूरन महाराष्ट्र ,पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में जाना पड़ रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top