कांग्रेस ने लगाई फटकार
नई दिल्ली। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में घिरे कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को कांग्रेस ने कड़ी फटकार लगाई है। कांग्रेस ने खुर्शीद को मर्यादा में रहने की नसीहत दी है। हालांकि कार्रवाई को लेकर कांग्रेस खामोश है। कांग्रेस महासचिव जर्नादन दि्वेदी ने कहा कि पार्टी नेताओं को कानून के दायरे में रहकर बोलना चाहिए। सार्वजनिक जीवन के नियमों का पालन किया जाना चाहिए। चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है। संवैधानिक संस्था का आदर होना चाहिए।
खुर्शीद ने फर्रूखाबाद की एक सभा में शुक्रवार रात कहा था कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर पिछडे मुस्लिमों को आरक्षण में उनका हक दिलाया जाएगा। फर्रूखाबाद से खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद चुनाव लड़ रही हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही खुर्शीद के मुसलमानों को नौ प्रतिशत आरक्षण दिए जाने संबंधी बयान पर निर्वाचन आयोग ने कड़ा रूख अपनाते हुए उन्हें नोटिस दिया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top