मंत्री ने लगाई लक्ष्य पर लताड़
जयपुर। परिवहन मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल बुधवार को आय के लक्ष्य में सुस्त चल रहे प्रादेशिक व जिला परिवहन अघिकारियों को लताड़ लगाई। मंत्री ने सख्त चेतावनी जारी की कि 100 प्रतिशत लक्ष्य से पीछे रहने वाले अघिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।बैठक में लोक सेवा गारंटी कानून का मुद्दा छाया रहा। परिवहन मंत्री ने बुधवार को ओटीएस में राज्य के सभी प्रादेशिक परिवहन अघिकारी, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अघिकारी व जिला परिवहन अघिकारियों की बैठक ली। परिवहन मंत्री ने नाराजगी जाहिर की कि लोक सेवाओं सम्बंधी गारंटी कानून की क्रियान्विति के मामले में परिवहन विभाग काफी पीछे चल रहा है। उन्होंने इस कानून के केस निपटारे में ढिलाई बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी। परिवहन मंत्री राजस्व लक्ष्य वसूली को लेकर भी चिंतित दिखे। उन्होंने जयपुर आरटीओ डॉ. बी.एल. जाटावत को जयपुर डिवीजन में अब तक राजस्व प्राप्ति 100 प्रतिशत से अघिक होने को लेकर शाबासी दी, लेकिन यह भी कहा कि वे कोटपूतली डिवीजन में राजस्व बढ़ाने पर जोर दें। इसके लिए उन्होंने कोटपूतली डीटीओ को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। परिवहन मंत्री ने कुछ अन्य जिलों के आरटीओ व डीटीओ को भी राजस्व सुधारने के निर्देश दिए।
यह भी कहा:- चेकिंग अभियान बहुत धीमे हैं। जिन टूर ट्रेवल कम्पनियों की बसों की चेकिंग होती है, उन्हें पहले ही सूचना पहुंच जाती है। जिस व्यक्ति का चालान काटा जाता है, उसे समझाया भी जाए, जिससे वह परिवहन नियमों के प्रति जागरूक हो। ओवरलोडिंग के मामलों में वसूली करके छोड़ देते हैं, फिटनेस, टैक्स के मामलों में भी अघिकारी जेबें भरने में लगे रहते हैं।
जयपुर। परिवहन मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल बुधवार को आय के लक्ष्य में सुस्त चल रहे प्रादेशिक व जिला परिवहन अघिकारियों को लताड़ लगाई। मंत्री ने सख्त चेतावनी जारी की कि 100 प्रतिशत लक्ष्य से पीछे रहने वाले अघिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।बैठक में लोक सेवा गारंटी कानून का मुद्दा छाया रहा। परिवहन मंत्री ने बुधवार को ओटीएस में राज्य के सभी प्रादेशिक परिवहन अघिकारी, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अघिकारी व जिला परिवहन अघिकारियों की बैठक ली। परिवहन मंत्री ने नाराजगी जाहिर की कि लोक सेवाओं सम्बंधी गारंटी कानून की क्रियान्विति के मामले में परिवहन विभाग काफी पीछे चल रहा है। उन्होंने इस कानून के केस निपटारे में ढिलाई बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी। परिवहन मंत्री राजस्व लक्ष्य वसूली को लेकर भी चिंतित दिखे। उन्होंने जयपुर आरटीओ डॉ. बी.एल. जाटावत को जयपुर डिवीजन में अब तक राजस्व प्राप्ति 100 प्रतिशत से अघिक होने को लेकर शाबासी दी, लेकिन यह भी कहा कि वे कोटपूतली डिवीजन में राजस्व बढ़ाने पर जोर दें। इसके लिए उन्होंने कोटपूतली डीटीओ को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। परिवहन मंत्री ने कुछ अन्य जिलों के आरटीओ व डीटीओ को भी राजस्व सुधारने के निर्देश दिए।
यह भी कहा:- चेकिंग अभियान बहुत धीमे हैं। जिन टूर ट्रेवल कम्पनियों की बसों की चेकिंग होती है, उन्हें पहले ही सूचना पहुंच जाती है। जिस व्यक्ति का चालान काटा जाता है, उसे समझाया भी जाए, जिससे वह परिवहन नियमों के प्रति जागरूक हो। ओवरलोडिंग के मामलों में वसूली करके छोड़ देते हैं, फिटनेस, टैक्स के मामलों में भी अघिकारी जेबें भरने में लगे रहते हैं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें