जो डेव्स होंगे भारत के नए गेंदबाजी कोच 
 ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीम क्वींसलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जो डेव्स टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच होंगे। डेव्स दक्षिण अफ्रीका के एरिक सिमंस की जगह लेंगे जिनका दो वर्ष का कार्यकाल आस्ट्रेलिया दौरे के साथ ही समाप्त हो रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सोमवार को चेन्नई में हुई बैठक में सिमंस के अनुबंध का नवीकरण नहीं करने का फैसला किया गया।
लगातार हार के बाद बदलाव
टीम इंडिया के विदेशी जमीन पर लगातार आठ टेस्ट गंवाने के बाद माना जा रहा था कि सिमंस का अनुबंध आगे नहीं बढाया जाएगा। डेव्स ने 1997 से 2005 के बीच क्वींसलैंड के लिए 76 मैच खेले। लेकिन माइकल कैस्प्रोविच और एंडी बिशेल जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी में वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं बना सके। घुटने की चोट के कारण उनका गेंदबाजी कैरियर जल्दी समाप्त हो गया, जिसके बाद वह क्वींसलैंड के लिए कोचिंग करने लगे।
डेयरडेविल्स में दे चुके हैं सेवा
डेव्स जून 2011 में साउथ आस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच बने। वह बिग बैश लीग के 2011..12 संस्करण में एडिलेड स्टाइकर्स के भी गेंदबाजी कोच रहे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर सिमंस वर्ष 2010 में टीम इंडिया के साथ गेंदबाजी सलाहकार के रूप में जुड़े थे। उन्हें आईपीएल के पांचवें संस्करण के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स का कोच नियुक्त किया गया है। सिमंस टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन के साथ कोचिंग स्टाफ के रूप में भारतीय टीम से जुडे थे। कर्स्टन ने टीम इंडिया के साथ अपने अनुबंध का नवीकरण नहीं किया था लेकिन सिमंस टीम के साथ ही जुडे रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top