अमिताभ  की सेहत बिगड़ी, डॉक्टर चुप
मुंबई। मुंबई के 7 हिल्स अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन की हालत बिगड़ती जा रही है। सर्जरी के बाद रह रह कर बिग बी के पेट में दर्द उभर रहा है। खुद बि बी यह बात कह चुके हैं। हालांकि डॉक्टर इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि मैं इसके लिए माफी चाहता हूं। मैं और जानकारी नहीं दे सकता। कुछ नए मेडिकल मुद्दे उभर आए हैं। मुझे अपने इलाज पर ध्यान देने की जरूरत है। पेट में फिर से दर्द उभरने के कारण बिग बी कुछ और दिन डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। डॉक्टर शुक्रवार या शनिवार तक बिग बी को अपनी निगरानी में रखेंगे। आम तौर पर ऎसा देखा गया है कि बिग बी छोटी-मोटी बातें अपने ब्लॉग पर नहीं लिखते हैं, लेकिन अपनी बीमारी को लेकर जिस तरह से अपडेट दे रहे हैं उससे लगता है कि उनकी बीमारी बढ़ गई है। बिग बी की शनिवार को ही सर्जरी हो गई थी। उनको सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी लेकिन फिर से पेट में दर्द उभरने के कारण उनको अस्पताल से छुट्टी नहीं मिल पाई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top