बारिश ने रोका मैच
सिडनी। श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा ट्राई सीरीज का छठा मैच बारिश की वजह से बीच में ही रूक गया है। एक के बाद एक विकेट पतन की झड़ी लगने के बाद कंगारू टीम को बारिश से थोड़ी राहत मिली है। मैच रूकने तक लंकाई गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटा दिया था और क्रीज पर डेविड हसी(15) और क्लिट मैके (00) मौजूद थे। स्कोर 26 ओवर में 88 रन पर पहुंचा है।बूंदाबांदी के साथ ही मैदान को कवर कर दिया गया है और बारिश तेज हो गई है। हालांकि आसामान साफ होता नजर आ रहा है और जल्द ही मैच फिर से शुरू होने की उम्मीद है। बारिश से पूर्व तक श्रीलंकाई गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों के हौसले पस्त कर दिए थे। 5वें ही ओवर में सलामी जोड़ी टूटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की आधी से अधिक टीम को पैवेलियन लौटा चुकी है। एक के बाद एक अहम झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम लड़खड़ा गई है और सम्मानजनक स्कोर के लिए मशक्कत करती नजर आ रही है।ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने वॉर्नर को अपना शिकार बनाया। वह 13 रन बनाकर आउट हुए। दूसरा झटका वाडे के रूप में लगा। वह 15 के स्कोर पर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद ही कप्तान रिकी पोटिंग भी चलते बने। माहरूफ ने पोटिंग का विकेट झटका। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम कप्तान माइकल क्लार्क के बिना मैदान पर उतरी है। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण क्लार्क टीम से बाहर हैं। उनकी जगह रिकी पोंटिंग कप्तानी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में माइक हसी और ब्रेट ली की वापसी हुई है। रेयान हैरिस को टीम से बाहर रखा गया है। श्रीलंका ने टीम में दो बदलाव किए हैं। उपुल थरंगा की जगह थिरिमने को टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका अभी अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। वह पिछले मैच में भारत के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गया था, पर आखिर में यह मैच टाई हो गया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top