टाटा को सरकार के दावों पर भरोसा नहीं
नई दिल्ली। मशहूर उद्योगपति रतन टाटा को सरकार के उस दावे पर यकीन नहीं है जिसमें कहा गया था कि नीरा राडिया के टेप लीक करने में सरकारी एजेंसियों का हाथ नहीं है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मामले की फिर से जांच कराने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट में रतन टाटा की ओर से दिए गए हलफनामे में कहा गया है कि आयकर विभाग ने मामले की जांच की थी। उसने टेप लीक होने का ठीकरा दूसरों पर फोड़ दिया। आयकर विभाग ने जिस तरीके से जांच की उससे शायद ही लोगों का विश्वास बढ़ेगा। टाटा ने कहा कि बाहरी एजेंसी से जांच करानी चाहिए थी लेकिन ऎसा नहीं किया गया। उन्होंने जांच की कॉपी दिए जाने की मांग की है। गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से टाटा की नई अर्जी पर एक सप्ताह में जवाब देने को कहा है। इस मामले पर अब 27 फरवरी को सुनवाई होगी। रतन टाटा और नीरा राडिया के बीच की बातचीत सार्वजनिक हो गई थी।एक मैगजीन ने बातचीत के अंशों को छाप दिया था। टाटा ने इसे निजता का उल्लंघन बताया था। वह इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले गए थे। कोर्ट के आदेश पर सरकार ने मामले की जांच कराई थी। जांच में कहा गया कि राडिया के टेप लीक होने में किसी सरकारी एजेंसी का हाथ नहीं है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें