पुरानी कीमत में मिलेगा नया आकाश टैबलेट
नई दिल्ली। दुनिया का सबसे सस्ता टैबलेट आकाश का नया वर्जन भी पुरानी कीमत पर ही मिलेगा। सरकार ने नए वर्जन की कीमत में बढ़ोतरी से इनकार किया है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि आकाश का नया वर्जन पूरी तरह भारतीय होगा। उन्होंने कहा कि आकाश की खूबियों को उन्नत किया जा रहा है। आकाश बनाने वाली कंपनी डेटाविंड से करार रद्द नहीं किया गया है। टैबलेट को उन्नत करने के लिए सी-डैक और आईआईटी से मदद ली जा रही है। हालांकि सिब्बल ने कहा कि डेटाविंड के साथ कुछ समस्याएं है इसलिए सी-डैक और आईआईटी से मदद ली जा रही है। इस साल आकाश-2 को लांच कर देंगे। सरकार पुरानी कीमत में ही अपग्रेड वर्जन देगी। टैबलेट के विकास में मिली रही प्रतिस्पर्धा के बावजूद हमारा उद्देश्य बच्चों को क्वालिटी प्रोजेक्ट देना है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top