श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया पर 8 विकेट से जीत
सिडनी। ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज महेला जयवर्द्धने(नाबाद 61) और तिलकरत्ने दिलशान(45) के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया पर 8 विकेट की बड़ी जीत दर्ज की। निर्घारित 41 ओवर के मैच में श्रीलंका ने 2 विकेट के नुकसान पर 24.1 ओवर में ही जीत का लक्ष्य(152 रन) हासिल कर लिया। कीफायती गेंदबाजी करते हुए कंगारूओं के 2 विकेट झटकने वाले परेरा "मैन ऑफ द मैच" बने।इससे पहले ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 158 रन पर समेटते हुए निर्घारित 41 ओवर से पहले ही पैवेलियन लौटा दिया था। करीब 2 घंटे तक बारिश से बाधित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया शुरूआती झटकों से अंत तक उबर नहीं पाया और बारिश के बाद भी पारी संभल नहीं पाई। डेविड हसी ने सर्वाधिक 58 रन जोड़े, जबकि आधी टीम तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।जयवर्द्धने ने अपने 5 चौकों की मदद से कॅरियर की 63वीं फिफ्टी जड़ी और नाबाद 61 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई। वहीं सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने श्रीलंका को ठोस शुरूआत देते हुए 45 रन बनाए। दिलशान ने 4 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की और डेविड हसी की गेंद पर मैके को कैच थमा बैठे।
41 ओवर का हुआ मैच, 152 का लक्ष्य
सिडनी क्रिकेट मैदान पर त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के अंतर्गत शुक्रवार को खेले जा रहे वर्षा से बाधित मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के सामने डकवर्थ लुईस नियम के तहत संशोधित 152 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले यह मुकाबला 50-50 ओवरों का खेला जाना था लेकिन 26 ओवरों के खेल के बाद बारिश की वजह से इसे 41-41 ओवर का कर दिया गया। खेल रोके जाने तक आस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 88 रन बनाए थे। आस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवरों में 158 रन बनाकर पवेलियन लौट गई, लेकिन 41 ओवर में श्रीलंका को 152 रन बनाने का लक्ष्य मिला।
डेविड हसी ने बनाए सर्वाधिक रन
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड हसी नेसबसे अधिक 58 रन बनाए। डेविड को थिसारा परेरा ने लाहिरू थिरिमाने के हाथों कैच कराया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। मैथ्यू वेड के साथ पारी की शुरूआत करने आए विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 13 रन के निजी योग पर पवेलियन लौट गए। वार्नर को लसिथ मलिंगा ने फरवीज महारूफ के हाथों कैच कराया। वार्नर ने 21 गेंदों पर दो चौके लगाए। इस मुकाबले में कप्तान की भूमिका निभा रहे रिकी पोंटिंग दो रन के निजी योग पर फरवीज महारूफ की गेंद पर उन्हीं को कैच थमकार पवेलियन लौट गए।
वेड ने विकेट पर रूकने की कोशिश जरूर की लेकिन वह भी 15 रन के निजी योग पर रन आउट हो गए। पिछले मुकाबले में आराम करने के बाद वापसी कर रहे माइकल हसी कुछ खास नहीं कर सके और वह 13 रन बनाकर एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर कुमार संगकारा को कैच थमा बैठे।
अपना दूसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे पीटर फॉरेस्ट को 16 रन के निजी योग पर महारूफ ने मैथ्यूज के हाथों कैच कराया जबकि हरफनमौला डेनियल क्रिस्टियन छह रन बनाकर परेरा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।क्लिंट मैक्के तीन रन बनाकर रंगना हेराथ की गेंद पर पगबाधा आउट हुए जबकि ब्रेट ली खाता खोले बग्ौर परेरा के एक सटीक थ्रो पर रन आउट हुए। मिशेल स्टार्क के रूप में आस्ट्रेलिया का अंतिम विकेट गिरा। स्टार्क 17 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि जेवियर डोर्थी दो रन पर नाबाद लौटे। श्रीलंका की ओर से महारूफ और परेरा ने दो- दो जबकि मलिंगा, मैथ्यूज, और हेराथ ने एक-एक विकेट झटका।
सिडनी। ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज महेला जयवर्द्धने(नाबाद 61) और तिलकरत्ने दिलशान(45) के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया पर 8 विकेट की बड़ी जीत दर्ज की। निर्घारित 41 ओवर के मैच में श्रीलंका ने 2 विकेट के नुकसान पर 24.1 ओवर में ही जीत का लक्ष्य(152 रन) हासिल कर लिया। कीफायती गेंदबाजी करते हुए कंगारूओं के 2 विकेट झटकने वाले परेरा "मैन ऑफ द मैच" बने।इससे पहले ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 158 रन पर समेटते हुए निर्घारित 41 ओवर से पहले ही पैवेलियन लौटा दिया था। करीब 2 घंटे तक बारिश से बाधित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया शुरूआती झटकों से अंत तक उबर नहीं पाया और बारिश के बाद भी पारी संभल नहीं पाई। डेविड हसी ने सर्वाधिक 58 रन जोड़े, जबकि आधी टीम तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।जयवर्द्धने ने अपने 5 चौकों की मदद से कॅरियर की 63वीं फिफ्टी जड़ी और नाबाद 61 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई। वहीं सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने श्रीलंका को ठोस शुरूआत देते हुए 45 रन बनाए। दिलशान ने 4 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की और डेविड हसी की गेंद पर मैके को कैच थमा बैठे।
41 ओवर का हुआ मैच, 152 का लक्ष्य
सिडनी क्रिकेट मैदान पर त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के अंतर्गत शुक्रवार को खेले जा रहे वर्षा से बाधित मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के सामने डकवर्थ लुईस नियम के तहत संशोधित 152 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले यह मुकाबला 50-50 ओवरों का खेला जाना था लेकिन 26 ओवरों के खेल के बाद बारिश की वजह से इसे 41-41 ओवर का कर दिया गया। खेल रोके जाने तक आस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 88 रन बनाए थे। आस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवरों में 158 रन बनाकर पवेलियन लौट गई, लेकिन 41 ओवर में श्रीलंका को 152 रन बनाने का लक्ष्य मिला।
डेविड हसी ने बनाए सर्वाधिक रन
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड हसी नेसबसे अधिक 58 रन बनाए। डेविड को थिसारा परेरा ने लाहिरू थिरिमाने के हाथों कैच कराया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। मैथ्यू वेड के साथ पारी की शुरूआत करने आए विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 13 रन के निजी योग पर पवेलियन लौट गए। वार्नर को लसिथ मलिंगा ने फरवीज महारूफ के हाथों कैच कराया। वार्नर ने 21 गेंदों पर दो चौके लगाए। इस मुकाबले में कप्तान की भूमिका निभा रहे रिकी पोंटिंग दो रन के निजी योग पर फरवीज महारूफ की गेंद पर उन्हीं को कैच थमकार पवेलियन लौट गए।
वेड ने विकेट पर रूकने की कोशिश जरूर की लेकिन वह भी 15 रन के निजी योग पर रन आउट हो गए। पिछले मुकाबले में आराम करने के बाद वापसी कर रहे माइकल हसी कुछ खास नहीं कर सके और वह 13 रन बनाकर एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर कुमार संगकारा को कैच थमा बैठे।
अपना दूसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे पीटर फॉरेस्ट को 16 रन के निजी योग पर महारूफ ने मैथ्यूज के हाथों कैच कराया जबकि हरफनमौला डेनियल क्रिस्टियन छह रन बनाकर परेरा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।क्लिंट मैक्के तीन रन बनाकर रंगना हेराथ की गेंद पर पगबाधा आउट हुए जबकि ब्रेट ली खाता खोले बग्ौर परेरा के एक सटीक थ्रो पर रन आउट हुए। मिशेल स्टार्क के रूप में आस्ट्रेलिया का अंतिम विकेट गिरा। स्टार्क 17 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि जेवियर डोर्थी दो रन पर नाबाद लौटे। श्रीलंका की ओर से महारूफ और परेरा ने दो- दो जबकि मलिंगा, मैथ्यूज, और हेराथ ने एक-एक विकेट झटका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें