भारत को 290 रन की चुनौती


ब्रिसबेन.सीबी सीरीज के 8वें मैच में लाहिरु थिरिमने (62) और तिलकरत्ने दिलशान (51) की अर्धशतकीय पारियों के बूते श्रीलंका ने भारत के सामने 290 रन की चुनौती रखी है। श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 289 रन बनाए। एंजलो मैथ्यूज 49 रन और फरवीज माहरूफ 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
सहवाग ने विराट से करवाया अंतिम ओवर
टीम इंडिया के स्टैंड-इन कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने अंतिम ओवर विराट कोहली से करवाया। कोहली ने इस ओवर में दो गेंदें वाइड डाली। यह ओवर टीम इंडिया पर भारी पड़ा। कोहली ने इसमें 14 रन लुटाए।
जयवर्धने और दिलशान ने दी मजबूत शुरुआत
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने पारी का आधार बनाया। जयवर्धने और दिलशान ने मिलकर पहले विकेट के लिए बेहतरीन 95 रन जोड़े। दिलशान 51 और जयवर्धने 45 रन बनाकर आउट हुए।
टीम इंडिया की वापसी
19वें ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने जबर्दस्त वापसी करते हुए जयवर्धने को आउट किया। इरफान पठान ने विरोधी कप्तान को वीरेंद्र सहवाग के हाथों कैच करवाया। इसके बाद अश्विन ने दिलशान को विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट करवाया।
थिरिमने ने मैथ्यूज संग संभाली पारी
लाहिरु थिरिमने ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 6 चौकों की मदद से 62 रन बनाए। दूसरे छोर पर एंजलो मैथ्यूज ने आतिशी पारी खेलते हुए नाबाद 49 रन बनाए। मैथ्यूज ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। इससे पहले थिरिमने ने चौथे विकेट के लिए चांडीमल के साथ मिलकर 71 रन की पार्टनरशिप की थी। 
सस्ते में आउट हुए संगकारा
कुमार संगकारा महज 8 रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर हमला करते हुए श्रीलंका को तीसरा झटका दिया। संगकारा पुल शॉट खेलने के प्रयास में सचिन तेंडुलकर द्वारा लपके गए।
टॉस - श्रीलंका ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला।
टीम में बदलाव
भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। प्रतिबंध के कारण बाहर हुए महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर पार्थिव पटेल को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। जहीर खान और रोहित शर्मा को भी रोटेशन पॉलिसी के तहत आराम करने का मौका मिला है। इन दोनों के स्थान पर वीरेंद्र सहवाग और आर अश्विन खेल रहे हैं।
श्रीलंकाई एकादश में कोई बदलाव नहीं है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top